नयी दिल्ली: सरकार के 500 और 1000 रुपये के नोटो का प्रचलन बंद करने के बाद कुछ विशेष क्षेत्र में काम करने वाले कारोबारियों के इन नोटों में लेनदेन करने की खबरों पर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुये वित्त मंत्री अरुण जेटली ने आज कहा कि सरकार अवैध तरीके से लेनदेन को कतई स्वीकार नहीं करेगी और जो लोग इसमें लगे हुये उनके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जायेगी।
श्री जेटली ने यहाँ संवाददाताओं से कहा कि इन नोटों का प्रचलन बंद करना देश की राजनीति को स्वच्छ करने का प्रयास है।
इससे अधिकांश लोग खुश हैं, लेकिन कुछ लोगों को कठिनाई हो रही है। (वार्ता)