Haryana Railway News: सुबह से दोपहर तक एक भी ट्रेन नहीं जाती सरसा या हिसार, यात्री परेशान!

Haryana Railway News
Haryana Railway News: सुबह से दोपहर तक एक भी ट्रेन नहीं जाती सरसा या हिसार, यात्री परेशान!

Haryana Railway News: कालांवाली (सच कहूँ न्यूज)। कोरोना महामारी के बाद रेल प्रशासन ने कालांवाली से सरसा व हिसार जाने वाले ट्रेन का समय सुबह 7 बजकर 40 मिनट की जगह सुबह 5 बजकर 43 मिनट कर दिया था। जोकि कालांवाली के सैंकड़ों रेल यात्रियों के लिए पहाड़ जैसी समस्या पैदा कर गया है। दैनिक यात्रियों को रोजाना 20 से 30 गुना से भी ज्यादा किराया खर्च कर सरसा व हिसार प्रतिदिन अप-डाउन करना पड़ रहा है। जिस समस्या के समाधान के लिए कालांवाली के रेल यात्री पिछले 4 साल से लगातार संघर्ष कर रहे है। जिसको लेकर वो 100 से अधिक बार रेल प्रशासन, रेल मंत्री, सांसद, विधायक को पत्र भेजकर व ज्ञापन सौंपकर अपनी मांग रख चुके है। लेकिन रेल यात्रियों की समस्या ज्यों की त्यों बरकरार है। Haryana Railway News

रोजाना 20 से 30 गुना किराया खर्च करने को मजबूर रेल यात्री

रेल यात्रियों विक्की बांसल, राजिंदर बांसल, विजय वर्मा, राजिंदर वर्मा, राजविंद्र सिंह, लब्बी सिंह, हरप्रीत सिंह, सतनाम सिंह गदराना ने बताया कि कालांवाली से सरसा आवागमन के लिए ट्रेन का मंथली पास 180 रुपये में बनता है। मगर अब ज्यादातर दैनिक यात्री बाइकों व कारों में पुल कर सरसा जा रहे है। बाइक पर कम से कम 250 रुपये व कार पर रोजाना 500 से 700 रुपये आवागमन करने का खर्च लगता है। यानि महीने में 7 हजार रुपये से 20 हजार रुपये का तेल लगता है। दैनिक यात्री बताते है कि बसों में भी रोजाना एक तरफ का किराया करीब 50 रुपये लगता है। यानि महीने का किराया 3 हजार रुपये लगता है। Haryana Railway News

8 घंटे में एक भी ट्रेन नहीं जाती सरसा या हिसार

कालांवाली रेलवे स्टेशन से सुबह 5 बजकर 40 मिनट पर दिल्ली एक्सप्रेस और 5 बजकर 43 मिनट पर किसान एक्सप्रेस कालांवाली से सरसा व हिसार जाती है। 3 मिनट में लगातार दो ट्रेनों के बाद दोपहर 1 बजकर 44 मिनट तक सरसा की तरफ जाने वाली कोई ट्रेन नहीं है। रेलवे को चाहिए कि किसान एक्सप्रेस का समय पहले की तरह सुबह 7 बजकर 40 मिनट किया जाए या सुबह 7 बजे से 9 बजे के बीच नई ट्रेन शुरू हो। ताकि रेल यात्रियों खासकर विद्यार्थियों व दैनिक यात्रियों को राहत मिल सके। Haryana Railway News

गुरुग्राम का बेटा हुआ शहीद, 17 नवम्बर को होनी थी शादी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here