अमेरिका ने किया जंग का ऐलान : उत्तर कोरिया

North Korea, US, War Warns, ShootDown, US_Bombers
Kim Jong-un's foreign minister has said President Donald Trump has declared war on North Korea. Ri Yong-ho insisted Pyongyang reserves the right to take countermeasures, including shooting down US strategic bombers even if they are not in the country's air space. The official, talking to reporters in New York, said: 'The whole world should clearly remember it was the US who first declared war on our country.'

न्यूयार्क/सोल: उत्तर कोरिया ने कहा कि अमेरिका ने जंग का ऐलान किया है और वह अपनी रक्षा के लिए जवाबी कार्रवाई करने को तैयार है।
उत्तर कोरिया के विदेश मंत्री री योंग हो ने कल अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर युद्ध की घोषणा का आरोप लगाते हुए कहा वह अपनी रक्षा के लिए जवाबी कार्रवाई करने को तैयार है।
उन्होंने कहा कि उत्तर कोरिया ऐसे में अमेरिकी बमवर्षकों को अपने क्षेत्र में नहीं होने बाद भी मार गिरा सकता है।

 

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।