उत्तर कोरिया ने जापान सागर में दो मिसाइलें दागी

प्योंगयांग (एजेंसी)। उत्तर कोरिया ने शनिवार को नॉर्थ प्योंगान प्रांत से कम दूरी की दो बैलिस्टिक मिसाइलें जापान सागर में दागी। दक्षिण कोरियाई सेना ने बताया कि उत्तर कोरिया ने नॉर्थ प्योंगान प्रांत से जापान सागर में कम दूरी की दो बैलिस्टिक मिसाइलें दागी हैं। दक्षिण कोरिया के ज्वाइंट चीफ आॅफ स्टाफ ने बताया कि वह स्थिति पर नजर रखे हुए हैं तथा अगर उत्तर कोरिया और मिसाइलें दागता है तो आगे की कार्रवाई की जायेगी। उत्तर कोरिया ने इस महीने की शुरूआत में भी कई मिसाइलें दागी थी। अमेरिका और चीन ने प्योंगयांग को अपने परमाणु और मिसाइल कार्यक्रमों को समाप्त करने पर वार्ता बहाल करने को कहा है।

जापान के तट रक्षक बल ने पुष्टि की है कि एक मिसाइल उसके विशेष आर्थिक क्षेत्र की समुद्री सीमा के बाहर दागी गयी थी। उत्तर कोरिया ने घोषणा की है कि यह 10 अप्रैल को देश की संसद सुप्रीम पीपुल्स असेंबली का एक सत्र आयोजित करेगा।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।