अगले महीने लोगों के लिए खोला जाएगा उत्तर भारत का सबसे बड़ा चिड़ियाघर

North-India's-largest-zoo

जम्मू (एजेंसी)। जम्मू में निमार्णाधीन उत्तर भारत के सबसे बड़े चिड़ियाघरों में से एक ह्यजम्बू जूह्ण को अगले महीने जनता के लिए खोल दिया जाएगा। जम्मू-कश्मीर के उप राज्यपाल मनोज सिन्हा ने शनिवार को नगरोटा इलाके में जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग के पास निमार्णाधीन चिड़ियाघर के निरीक्षण के बाद यह जानकारी दी। उपराज्यपाल कार्यालय के आधिकारिक हैंडल से ट्वीट किया गया, ‘निर्माण कार्य की प्रगति की समीक्षा के लिए जम्मू के जम्बू जू का निरीक्षण किया गया। उत्तर भारत का यह सबसे बड़ा चिड़ियाघर अगले महीने लोगों के लिए खोल दिया जाएगा।

चिड़ियाघर 163.40 हेक्टेयर में बनाया जा रहा है और इसमें एक ओरिएंटेशन सेंटर, पक्षियों का बड़ा पिंजड़ा, तेंदुआ बाड़ा, बाघ बाड़े, व्यू पॉइंट, सांभर बाड़ा, काला हिरण बाड़ा, भूरा हिरण बाड़ा, पार्क आदि होंगे। जम्बू जू में एशियाई शेर, रॉयल बंगाल टाइगर, ब्लैक बीयर, मार्श क्रोकोडाइल और ब्लैक बग मुख्य आकर्षण होंगे तथा जहरीले और गैर-जहरीले सांपों के लिए सरीसृप कक्ष भी होंगे। इस चिड़ियाघर में बच्चों के लिए एक खुला एम्युजमेंट थियेटर और पार्क होगा तथा आगंतुकों के घूमने के लिए बैटरी से चलने वाली कारें और साइकिलें भी होंगी।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।