उत्तर भारत भीषण ठंड से कांपा, नारनौल का पारा दो डिग्री

Punjab Haryana Weather
Punjab Haryana Weather: सावधान! हरियाणा व पंजाब में कोल्ड वेव के साथ धुंध का अलर्ट

फिलहाल राहत नहीं आसार

चंडीगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। इस सीजन की पहली कड़ाके की ठंड ने समूचे उत्तर भारत को कंपा दिया और अगले तीन दिनों में भी कोल्ड डे तथा शीतलहर से राहत की संभावना नहीं है। मौसम केन्द्र के अनुसार क्षेत्र में मौसम खुश्क बने रहने कोहरा पड़ने ,प्रचंड शीत लहर और कोल्ड डे की स्थिति बने रहने की संभावना है। इस तरह हाड कंपाती सर्दी सहनी पड़ेगी। अगले तीन दिन शीतलहर और दिन में कड़ाके की ठंड पडने के आसार हैं। आज अमृतसर ,पटियाला,लुधियाना ,हिसार ,करनाल में घना कोहरा छाया रहा तथा चंडीगढ़ सहित कुछ इलाकों में धुंध रही जिससे सड़क यातायात पर असर पड़ा। चंडीगढ़ में इस सीजन का पहला सर्द दिन रहा और न्यूनतम पारा पांच डिग्री रहा और ग्यारह बजे तक धुंध और सर्द हवा के कारण धूप के दर्शन नहीं हुये। दोपहर में हल्की धूप निकलने से सर्दी से कुछ राहत मिली ।

नारनौल का पारा दो डिग्री दर्ज किया गया । हिसार ,अंबाला ,करनाल, रोहतक ,भिवानी ,सिरसा का पारा क्रमश: चार डिग्री ,लुधियाना पांच डिग्री रहा । पटियाला पांच डिग्री , पठानकोठ सात डिग्री ,आदमपुर छह डिग्री , हलवारा छह डिग्री ,बठिंडा छह डिग्री , फरीदकोट पांच डिग्री ,गुरदासपुर सात डिग्री ,दिल्ली चार डिग्री रहा । श्रीनगर शून्य से कम छह डिग्री ,जम्मू तीन डिग्री रहा । हिमाचल प्रदेश में कई स्थानों पर पारा शून्य से नीचे चला गया। भुंतर शून्य डिग्री , धर्मशाला एक डिग्री, मंडी एक डिग्री , शिमला दो डिग्री , सुंदरनगर शून्य डिग्री ,मनाली शून्य से कम एक डिग्री ,कांगडा शून्य के आसपास ,नाहन दो डिग्री ,उना एक डिग्री ,सोलन एक डिग्री ,कल्पा शून्य से चार डिग्री कम रहा। समूचा राज्य भीषण ठंड की चपेट में है।

 

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।