कड़ाके की ठंड से आमजीवन प्रभावित

severe cold

 कोल्ड डे कंडीशन जारी रहने के आसार (severe cold)

  • चंडीगढ़ तथा अमृतसर में फ्लाइटें देरी से पहुंची

चंडीगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। दिल्ली ,राजस्थान ,पंजाब और (severe cold) हरियाणा सहित समूचा उत्तर भारत इन दिनों भीषण ठंड की तथा कोहरे की चपेट में है तथा इस हालात से अगले तीन दिन तक राहत मिलने की संंभावना नहीं है। मौसम केन्द्र के अनुसार अगले तीन दिन तक हरियाणा के दक्षिणी हिस्से में शीत लहर तथा पंजाब और हरियाणा में कोल्ड डे कंडीशन तथा घने कोहरे की संभावना है । मौसम खुश्क रहेगा। चंडीगढ़ में मंगलवार तड़के से झरना सा झरता रहा और घनी धुंध के बीच सर्दी से आम जनजीवन पर असर पड़ा। घने कोहरे के कारण हवाई ,रेल तथा सड़क यातायात पर असर पड़ा। दोपहर बाद दो बजे के करीब हल्की धूप के दर्शन हुये जिसने कड़ाके की ठंड से कुछ राहत दिलाई। कुछेक स्थानों को छोड़कर शेष भाग में कोहरा रहा लेकिन जल्द छंटने से वहां धूप ने ठंड से राहत दी।

हरियाणा में नारनौल का पारा तीन डिग्री

  • चंडीगढ़ तथा अमृतसर में फ्लाइटें देरी से पहुंची तथा छूटीं ।
  • दो तीन दिन के बाद आज धूप के दर्शन हुये।

हरियाणा में नारनौल का पारा तीन डिग्री ,चंडीगढ़ ,नौ डिग्री ,अंबाला सात डिग्री , करनाल आठ डिग्री ,रोहतक छह डिग्री , सिरसा सात डिग्री , हिसार पांच डिग्री , अमृतसर छह डिग्री , लुधियाना सात डिग्री , पटियाला आठ डिग्री , आदमपुर आठ डिग्री , हलवारा आठ डिग्री ,बठिंडा छह डिग्री , गुरदासपुर पांच डिग्री ,दिल्ली पांच डिग्री ,श्रीनगर शून्य से कम चार डिग्री और जम्मू आठ डिग्री रहा । हिमाचल प्रदेश में कड़ाके की ठंड जारी है लेकिन अच्छी धूप खिलने से ठंड से राहत मिली । भुंतर ,सुंदरनगर का पारा शून्य से कम ,मनाली शून्य से कम दो डिग्री , कल्पा शून्य से कम चार डिग्री , उना छह डिग्री , सोलन शून्य डिग्री , कांगडा तीन ,शिमला दो , मंडी तीन ,धर्मशाला दो डिग्री रहा।

 

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।