सच कहूँ/सुनील वर्मा, सरसा। शनिवार को सतलोकपुर धाम नेजियाखेड़ा में परम पिता शाह सतनाम जी महाराज का पावन अवतार माह ब्लॉक कल्याण नगर की साध-संगत द्वारा हर्षोल्लास के साथ कोविड-19 नियमों की पालना के साथ मनाया। नेजियाखेड़ा के सतलोकपुर धाम में आयोजित स्पेशल ब्लॉकस्तरीय नामचर्चा की शुरुआत ब्लॉक भंगीदास मा. सतीश इन्सां ने धन-धन सतगुरु तेरा ही आसरा का इलाही नारा लगाकर किया। तदुपरांत उन्होंने उपस्थित साध-संगत को अवतार माह की बधाई दी। इसके पश्चात सत ब्रह्मचारी सेवादार पाल इन्सां द्वारा ‘शाह सतनाम जी का जन्म माह आया- खुशियां ही खुशियां लाया’ बोला गया। जिसपर साध-संगत ने नाचगाकर खुशियां मनाई। इसके अलावा कविराजों ने ‘नूरे जलाल है छा गया- सतगुरु प्यारा आ गया’, ‘सतगुरु का जन्मदिन आ गया…’ व ‘आ गया जन्म महीना आ गया- मस्ती का सरुर सारे छा गया..’ आदि भजन बोले गए। अंत में पवित्र ग्रंथ में से अनमोल वचन पढ़कर सुनाए गए। जिसे उपस्थित साध-संगत ने बड़े ध्यानपूर्वक सुना। इस मौके पर ब्लॉक की सभी कमेटियों के जिम्मेवार व साध-संगत मौजूद रही।
15 बुर्जुगों को कंबल और 25 बच्चों को बांटे गर्म वस्त्र
अवतार माह की खुशी में आयोजित ब्लॉक स्तरीय नामचर्चा में ब्लॉक के विभिन्न गांवों व जोन से भारी तादाद में पहुंची साध-संगत व ब्लॉक कमेटी ने हाथ खड़े कर पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां पर दृढ विश्वास रखते हुए मानवता भलाई कार्यों में बढ़-चढ़कर भाग लेने का संकल्प लिया। वहीं इस दौरान 135 मानवता भलाई कार्यो को गति देते हुए 15 जरूरतमंद बुजुर्गों को कंबल, 25 गरीब बच्चों को गर्म वस्त्र वितरित किए गए। जिनमें स्वेटर, टोपियां व जुराबें शामिल है।
परहित कार्यों में बढ़-चढ़कर लें भाग: 45 मैंबर कमेटी
नामचर्चा में पहुंची 45 मेंबर बहन सर्वजीत कौर इन्सां, 45 मेंबर भाई राकेश बजाज इन्सां, मनोज इन्सां, सहदेव इन्सां ने सर्वप्रथम साध-संगत को अवतार माह की बधाई दी और डेरा सच्चा सौदा द्वारा किए जा रहे 135 मानवता भलाई कार्यो में बढ़-चढ़कर भाग लेने के लिए प्रेरित किया। वहीं साध-संगत को अखंड सिमरन में ज्यादा से ज्यादा भाग लेने का आह्वान किया गया। जिम्मेवारों ने अवतार माह में अधिक से अधिक जरूरतमंद व गरीब लोगों की हरसंभव मदद करने की भी अपील की।
रानियां: कविराजों ने गाया गुरुयश, अवतार माह की दी बधाई
रानियां (सच कहूँ/राजेन्द्र गाबा)। पूजनीय परम पूजनीय परमपिता शाह सतनाम जी महाराज के पावन अवतार माह की खुशी में ब्लाक रानियां-चामल की ब्लाक स्तरीय नामचर्चा शनिवार को गांव चामल में संपन्न हुई। ब्लाक स्तरीय नामचर्चा का आगाज ब्लाक भंगीदास जयदयाल इन्सां ने पावन नारा लगाकर किया। नामचर्चा में पहुंचे कविराजों ने अवतार माह की खुशी के भजन-शब्द बोलकर साध संगत को सुनाए। हरियाणा के 45 मैंबर राकेश बजाज इन्सां, मनोज कुमार इन्सां व सहदेव इन्सां तथा ब्लाक के जिम्मेवारों ने डेरा सच्चा सौदा द्वारा चलाए जा रहे 135 मानवता भलाई के कार्यों के बारे में साध संगत को विस्तार से बताया व जनवरी महीने में अधिक से अधिक जरूरतमंद लोगों की मदद करने का आह्वान किया। इस अवसर पर 15 मैंबर राजकुमार इन्सां, 25 मैंबर मुंशीराम, राजकुमार इन्सां, रांझा राम इन्सां, लोकेश कुमार इन्सां, किरपाल सिंह इन्सां, राकेश कुमार इन्सां, मनीश कुमार इन्सां, दिवान चंद इन्सां, सुजान बहनें, सहयोगी बहनें व साध संगत भी उपस्थित रही।
अमरजीतपुरा की साध-संगत ने कोटली में मनाया अवतार माह
डिंग (गौरव इन्सां)। पूजनीय परम पिता शाह सतनाम जी महाराज के पावन अवतार माह के उपलक्ष्य में शनिवार को ब्लॉक अमरजीतपुरा की ओर से गाँव कोटली में ब्लॉक स्तरीय नामचर्चा का आयोजन किया गया। जिसमें ब्लॉक से काफी संख्या में डेरा अनुयायियों ने हिस्सा लिया। नामचर्चा की शुरुआत ब्लाक भंगीदास जयचन्द इन्सां ने पवित्र नारा लगा कर की। इस अवसर पर ब्लॉक कमेटी की ओर से ब्लॉक के कर्मठ सेवादारों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। ब्लॉक के जिम्मेवार 15 मेंबर सुखविंदर इन्सां ने बताया कि साध-संगत पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की पावन शिक्षाओं पर चलते हुए हमेशा मानवता भलाई के 135 कार्यों के लिए तैयार रहती है। नामचर्चा में शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेलफेयर फÞोर्स विंग के 45 मेंबर विनोद इन्सां, 25मेंबर चन्दर इन्सां, 15मेंबर सुखविंदर इन्सां, रेशम इन्सां, हुक्म इन्सां, जगदीश इन्सां सहित भारी तादाद में साध-संगत मौजूद रही।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।