Nomination Process Started : नामांकन प्रक्रिया शुरु, पहले दिन किसी ने नहीं किया नामांकन

Assembly Election 2024

Nomination Process Started : सरसा (सच कहूँ न्यूज)। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त शांतनु शर्मा ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार विधानसभा आम चुनाव 2024 को लेकर जिला की सभी पांचों विधानसभा क्षेत्रों के लिए नामांकन प्रक्रिया शुरु हो चुकी है। आयोग चुनाव प्रक्रिया के लिए अधिसूचना अनुसार संबंधित रिटर्निंग अधिकारियों द्वारा प्रतिदिन प्रात: 11 बजे से दोपहर तीन बजे तक प्राप्त किए जाएंगे। बृहस्पतिवार को नामांकन प्रक्रिया के पहले दिन कोई भी नामांकन पत्र प्राप्त नहीं हुआ। Assembly Election 2024

उन्होंने बताया कि 45-सरसा विधानसभा के नामांकन पत्र स्थानीय लघु सचिवालय स्थित कमरा नंबर 40 में प्राप्त किए जा रहे हैं। इसी प्रकार 44-रानियां विधानसभा के नामांकन पत्र स्थानीय लघु सचिवालय स्थित कमरा नंबर 32 (प्रथम तल), डबवाली विधानसभा के नामांकन पत्र रिटर्निंग अधिकारी एवं एसडीएम कार्यालय डबवाली कमरा नंबर 4, ऐलनाबाद विधानसभा के नामांकन पत्र रिटर्निंग अधिकारी एवं एसडीएम कार्यालय ऐलनाबाद के कोर्ट रुम तथा कालांवाली विधानसभा के नामांकन पत्र रिटर्निंग अधिकारी एवं एसडीएम कार्यालय कालांवाली के कमरा नंबर 11 में नामांकन पत्र प्राप्त किए जा रहे हैं। Assembly Election 2024

उन्होंने बताया कि नामांकन प्रक्रिया के दौरान प्रत्याशियों को रिटर्निंग अधिकारी (आरओ) के कार्यालय में अधिकतम चार व्यक्तियों को अपने साथ लाने की अनुमति होगी। आरओ / एआरओ कार्यालय की 100 मीटर की परिधि में अधिकतम तीन वाहन लाने की इजाजत होगी। उन्होंने बताया कि नामांकन पत्र 12 सितंबर तक जमा करवाए जा सकते हैं, 13 सितंबर को नामांकन पत्रों की समीक्षा की जाएगी तथा 16 सितंबर तक नामांकन वापस लिए जा सकते हैं। मतदान 5 अक्टूबर को होंगे और चुनाव परिणाम 8 अक्टूबर को घोषित किए जाएंगे। चुनाव प्रक्रिया 10 अक्टूबर तक पूरी की जाएगी। Assembly Election 2024

Jio 8th anniversary offer: जियो अपने 8 साल पूरे होने पर उपभोक्ताओं को दे रहा ये धांसू ऑफर!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here