भाजपा का एनओसी खोलने का 10 सितंबर तक का अल्टीमेटम

NOC of BJP

अमृतसर (एजेंसी)। भारतीय जनता पार्टी के पूर्व मंत्री पंजाब अनिल जोशी ने अमरिंदर सरकार को अल्टीमेटम दिया है कि यदि राज्य सरकार ने 10 सितंबर तक एनओसी (NOC of BJP) शुरू करने की अधिसूचना जारी नहीं की तो धरना प्रदर्शन किये जाएंगे।

जोशी ने बुधवार को मिलन समारोह में पहुंचे कार्यकतार्ओं को धन्यवाद देने के लिए आयोजित बैठक में कहा कि अब वह फिर से जनता की सेवा में उतर आए हैं।

राज्य में कांग्रेस सरकार को आए हुए अब डेढ़ साल हो चुका है लेकिन अभी तक वह चुनाव में किए गए अपने किसी वायदे को पूरा नहीं कर पाई है।

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह को एक पत्र लिखकर उन्हें इस हफ्ते के अंदर एनओसी खोल इसका नोटिफिकेशन जारी करने के लिए कहा है ।चुनाव में किए गए वायदों में से कांग्रेस ने एक वायदा पंजाब में प्रॉपर्टी के कारोबार को और प्रफुल्लित करना और रियल एस्टेट के क्षेत्र में अधिक सुविधाएं मुहैया करवाने का किया था लेकिन मौजूदा स्थिति इसके विपरीत हैं।

लोग पंजाब सरकार की गलत नीतियों से परेशान

उन्होंने कहा कि लोग पंजाब सरकार की गलत नीतियों की वजह से परेशान हैं और वही उन्हें भारी नुकसान भी झेलना पड़ रहा है ।

कांग्रेस सरकार के सत्ता में आने के बाद प्रॉपर्टी का कारोबार बिल्कुल ठप हो गया है और आम व्यक्ति को कोई प्रॉपर्टी खरीदने या बेचने के लिए भी परेशानियां झेलनी पड़ रही हैं।

उन्होंने लिखा है कि पिछली अकाली-भाजपा सरकार के दौरान नगर निगम के साथ ही निगम के सभी जोन दफ्तरों में कैंप लगाए गए थे जहां से लोग बिना किसी परेशानी और समय व्यर्थ किए एनओसी प्राप्त करते थे और अपनी रजिस्ट्रियां करवाते थे ।

सरकार ने रजिस्ट्री करवाने के लिए एनओसी को लाजमी नहीं रखा था और लोग बिना एनओसी के ही रजिस्ट्रियां करवा पा रहे थे । अब कांग्रेस सरकार के एनओसी लाजमी करने की वजह से प्रॉपर्टी का कारोबार बिल्कुल ठप हो गया है और बिना एनओसी के बैंक भी लोगों को लोन प्रदान नहीं कर रहे हैं ।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।