जयपुर (एजेंसी)। राजस्थान के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री कालीचरण सराफ (Saraf) ने विधानसभा में कहा कि राज्य का कोई गांव चिकित्सा सेवाओं से वंचित नहीं है।
सराफ ने शुक्रवार को सदन में प्रश्नकाल के दौरान विधायक नन्दकिशोर महरिया के मूल प्रश्न के जवाब में कहा कि राज्य में कोई गांव चिकित्सा सेवाओं से वंचित नहीं है। जिन गांवों में कोई लोपैथिक चिकित्सा संस्थान स्वीकृत नहीं है, इनमें निकटतम गांवों में संचालित चिकित्सा संस्थान द्वारा चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवायें उपलब्ध करवाई जा रही है। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री ने राज्य के उन स्थानों का जिलेवार विवरण सदन पटल पर रखा जहां प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र
के साथ उप स्वास्थ्य केन्द्र भी संचालित हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि एक ही स्थान पर प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के साथ संचालित हो रहे उप स्वास्थ्य केन्द्रों को अन्य स्थानों पर स्थानान्तरित करने की कार्यवाही की जा रही है।
सराफ ने चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग में चिकित्सकों के स्वीकृत एवं रिक्त पदों, अराजपत्रित संवर्ग के स्वीकृत एवं रिक्त पदों तथा चिकित्सा शिक्षा विभाग में स्वीकृत एवं रिक्त पदों का विवरण भी सदन की मेज पर रखा।
Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।