बजट से किसी वर्ग का कोई फायदा नहीं होगा – आदित्य सुरजेवाला

Narwan News
Narwan News: बजट से किसी वर्ग का कोई फायदा नहीं होगा - आदित्य सुरजेवाला

युवाओं का रोजगार छीन रही भाजपा सरकार

नरवाना (सच कहूँ/गुलशन चावला)। Narwan News: कैथल से कांग्रेस के विधायक आदित्य सुरजेवाला ने हरियाणा के बजट को खाली झोला बजट बताया। सुरजेवाला ने कहा कि बजट से किसी वर्ग का कोई फायदा नहीं होगा। सुरजेवाला बुधवार सायं मार्केटिंग बोर्ड के रिटायर्ड कार्यकारी अभियंता देवेंद्र जांगड़ा के माडल टाउन स्थितआवास पर पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। वहां पहुंचने पर उनका बुके देकर भव्य स्वागत किया। आदित्य सुरजेवाला ने कहा कि बजट में कुछ नया नहीं हैं। बजट किसान, व्यापारी, युवा, महिला विरोधी है। Narwan News

सुरजेवाला ने शंका जाहिर की कि 14 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हिसार एयरपोर्ट का उद्घाटन करने आ रहे हंै जबकि फ्लाइट तो 14 दिसम्बर तक भी टेक ऑफ नहीं हो सकेगी। एयरपोर्ट की चार दिवारी टूटी हुई है। इसमें पशु पक्षी अंदर आने से उनकी तो मौत होगी ही प्लेन भी क्रेश हो सकते हैं। आदित्य सुरजेवाला ने कहा हरियाणा के सीएम नायब सैनी ने अपना पहला बजट 3 घण्टे में पेश किया जबकि देश की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमन ने मात्र 1 घण्टे में बजट पेश कर दिया था। बजट में कुछ नया नहीं है जो पिछले 10 साल से वायदे कर रही है उन्हें दोबारा पेश किया है। बजट में किसानों के लिए कुछ नहीं, जबकि कि सानों के खिलाफ जरूर है। Narwan News

युवाओं को रोजगार देने की बजाए बेरोजगार करने का काम किया है। भाजपा का डीएनए ही किसान विरोधी है। प्रदूषण मुक्त करने के लिए इलेक्ट्रिक व्हीकल चलाए जाने पर सरकार को आड़े हाथ लिया। उन्होंने कहा कि चार्जर पॉइन्ट बनाए नहीं तो लोग गाड़ी कहां चार्ज करेंगे। बिजली के दामों में वृद्धि करने पर उपभोक्ताओं पर भारी बोझ पडेगा। इस अवसर पर देवेंद्र जांगडा, जगरूपसिंह सुरजेवाला, मंडी के पूर्व प्रधान जियालाल गोयल, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य कैलाश सिंगला, मंडी के पूर्व सचिव सज्जन सिंगला, पूर्व पार्षद रमेश जांगडा, निखिल गर्ग, प्रवीण जांगडा, रिंकू गोयल, तरूण जांगडा, पुनीत जांगडा सहित कई कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे। Narwan News

यह भी पढ़ें:– Muzaffarnagar: रक्तदान स्वास्थ्य के लिए लाभदायक – प्रभात प्रजापति