हमसे जुड़े

Follow us

13.7 C
Chandigarh
Wednesday, January 28, 2026
More
    Home राज्य दिल्ली/यूपी मंगलवार को दि...

    मंगलवार को दिल्ली में कोरोना विषाणु संक्रमित कोई मरीज नहीं आया: केजरीवाल

    Arvind Kejriwal
    Arvind Kejriwal : केजरीवाल की जमानत याचिका पर उच्च न्यायालय का सीबीआई को नोटिस

    नई दिल्ली (एजेंसी)। कोरोना वायरस ‘कोविड-19’ को लेकर दिल्ली में मंगलवार को राहत भरी खबर रही। पिछले 40 घंटों के दौरान राजधानी में वायरस से संक्रमित कोई नया मरीज सामने नहीं आया है। केजरीवाल ने ट्वीट किया, ‘दिल्ली में कोरोना वायरस का प्रकोप अभी स्टेज-2 पर है। ईश्वर से दुआ है कि यह स्टेज-3 पर न पहुंचे लेकिन ऐसा होता है तो हमारी तैयारियों में कमी नहीं रहनी चाहिए। (CM Kejriwal) डॉ सरीन की अध्यक्षता में गठित पांच डॉक्टरों की टीम मुझे 24 घंटों में रिपोर्ट देगी की हमें स्टेज-3 के लिए तैयार रहने के लिए कौन से कदम उठाने चाहिए। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए संवाददाताओं से कहा कि पिछले 40 घंटों के दौरान राजधानी में कोरोना वायरस से संक्रमित कोई नया मरीज नहीं आया है।

    • हमें सतर्क रहना है और पूरी ऐहतियात बरतनी है।
    • दिल्ली में कुल 31 मरीज सामने आये, जिनमें से वर्तमान में 23 संक्रमितों का उपचार चल रहा है
    • छह ठीक होकर घर भेजे जा चुके हैं।
    • दिल्ली में कोरोना वायरस के असर से एक महिला की मृत्यु हुई है।
    • मुख्यमंत्री ने कहा,‘मुझे यह देखकर बहुत प्रसन्नता हो रही है कि लोग कैसे एक-दूसरे की मदद कर रहे हैं।
    • लोग एक-दूसरे को खाद्य पदार्थ उपलब्ध करा रहे हैं, कि
    • राये की वसूली स्थगित करने के साथ ही बीमारों की भी सहायता कर रहे हैं।
    • मैं पूरी तरह निश्चिंत हूं कि हम कोरोना वायरस के संकट से जल्दी ही सफलतापूर्वक पार पा लेंगे।

    अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।