देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना से किसी मरीज की मौत नहीं हुई
नई दिल्ली (सच कहूँ न्यूज)। देशवासियों के लिए यह राहत की बात है कि यहां पिछले 24 घंटे में कोरोना महामारी से किसी मरीज की मौत नहीं हुयी है, जिससे मृतकों की संख्या 5,30,707 पर स्थिर है और मृत्युदर 1.19 फीसदी है। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने बुधवार को बताया कि सुबह सात बजे तक 220.11 करोड़ से अधिक टीके दिये जा चुके हैं। वहीं जयपुर में एक बार फिर से कोरोना के नए वैरिएंट मिलने से हड़कंप मच गया है। यह वैरिंएंट अमेरिका का है। इसकी रफ्तार पहले के वैरिएंट से 104 गुना तेज ज्यादा है।
देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के सक्रिय मामलों में वृद्धि हुई है, जिससे अब इनकी संख्या बढ़कर 2,570 हो गयी है और सक्रिय मामलों की दर 0.1 प्रतिशत है। इसी अवधि में कोरोना संक्रमण से 187 लोग मुक्त हुए हैं, जिससे इस महामारी से अब तक निजात पाने वालों की कुल संख्या बढ़कर 4,41,45,854 हो गयी है और देश में स्वस्थ होने की दर 98.80 प्रतिशत है। वहीं जयपुर में एक बार फिर से कोरोना के नए वैरिएंट मिलने से हड़कंप मच गया है। यह वैरिंएंट अमेरिका का है। इसकी रफ्तार पहले के वैरिएंट से 104 गुना तेज ज्यादा है।
पिछले 24 घंटे में 11 राज्यों और दो केन्द्र शासित प्रदेश में कोरोना के नए मामले सामने आए हैं और अन्य राज्यों एवं केन्द्रशासित प्रदेशों में इनकी संख्या में कमी आयी है। राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना संक्रमण के दो सक्रिय मामलों में वृद्धि हुयी है, जिससे अब सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 34 हो गई है और इस बीमारी से निजात पाने वालों की संख्या 19,80,689 हो गयी है।
इसी अवधि में एक मरीज की मौत होने से राज्य में मृतकों की संख्या बढ़कर 26,521 हो गई है। केरल में 16 सक्रिय मामले घटने पर, यहां सक्रिय मामलों की संख्या घटकर 1,419 रह गयी है। कोरोना महामारी से उबरने वालों की संख्या बढ़कर 67,55,632 हो गई है और मृतकों की संख्या 71,558 स्थिर है।
ये लक्षण दिखे तो तुरंत करवाएं जांच |Coronavirus
- गले में खराश
- छींक
- बहती नाक
- बंद नाक
- बिना कफ वाली खांसी
- सिरदर्द
- कफ के साथ खांसी
- बोलने में परेशानी
- मांसपेशियों में दर्द
- गंध ना आना
- अधिक बुखार
- कंपकंपी के साथ बुखार
- लगातार खांसी
- सांस लेने में समस्या
- थकान महसूस होना
- भूख में कमी
- डायरिया
- बीमार होना Coronavirus
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।