किसी को भी वास्तविक नियंत्रण रेखा में एकतरफा बदलाव नहीं करना चाहिए: भारत

India-China Deadlock

नयी दिल्ली। भारत ने कहा कि चीन के साथ सीमा पर वास्तविक नियंत्रण रेखा का सम्मान किया जाना चाहिए और किसी को भी इसे बदलने के लिए एकतरफा कार्रवाई नहीं करनी चाहिए। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अनुराग श्रीवास्तव ने कहा , “ हम सीमावर्ती क्षेत्रों में शांति बनाये रखने और विवाद को बातचीत के जरिये सुलझाने की जरूरत को समझते हैं। साथ ही हम भारत की संप्रभुता और अखंडता सुनिश्चित करने के लिए भी प्रतिबद्ध है। ” उन्होंने कहा कि भारत ने अपनी स्थिति कई स्तर पर स्पष्ट की है और हमारा रूख है कि गलवान घाटी में चीन का दावा किसी भी तरह स्वीकार्य नहीं है।

उन्होंने कहा कि दोनों पक्षों के राजनयिक और सैन्य अधिकारी सैनिकों को पीछे हटाने तथा सीमा पर तनाव कम करने के लिए बैठकों तथा बातचीत का सिलसिला जारी रखेंगे। उन्होंने कहा कि दोनों देशों के बीच वर्किंग मैकेनिज्म के तहत अगली बैठक जल्द ही होगी। इस बीच भारत और चीन के सैनिकों के बीच पीछे हटने की प्रक्रिया का पहला चरण पूरा हो चुका है।

 

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।