स्वार्थ के बिना कोई किसी से बात करना पसंद नहीं करता: पूज्य गुरु जी

msg

बरनावा (सच कहूँ न्यूज)। पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां ने आज आॅनलाइन गुरुकुल के माध्यम से साध-संगत को दर्शन दिए और रूहानी वचनों की सौगात दी। पूज्य गुरु जी ने फरमाया कि आज का दौर आज का समय बड़ा ही भयानक है। स्वाथीपन, गर्जीपन बढ़ता ही जा रहा है अहंकार में इन्सां अंधा होता जा रहा है। स्वार्थ के बिना कोई किसी से बात करना पसंद नहीं करता। गर्ज के बिना इन्सान दोस्ती मित्रता भी नहीं जोड़ता। वैसे तो कोई भी रिश्ता ऐसा नहीं जिसमें गर्ज ना छुपी हो। कहीं ना कहीं कोई ना कोई गर्ज होती है। बेर्गज नि:स्वार्थ सेवा भावना तो वही लोग करते हैं जो ओम हरि, ईश्वर, मालिक राम को मानते हैं, भगवान का नाम लेते है, परमात्मा को याद करते हैं उन्हीं के अंदर भावना आती है कि नि:स्वार्थ भावना से समाज का भला किया जाए।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।