Haryana Roadways: 10 काउंटर-40 कर्मचारी, फिर भी ‘हैप्पी कार्ड’ के लिए मारामारी!

Haryana Roadways
कैथल बस स्टैंड पर हैप्पी कार्ड के लिए लाइन में लगे लाभार्थी एवं इनसेट में कमलजीत चहल, रोडवेज महा प्रबंधक, कैथल।

पूरा दिन बस स्टैंड पर लम्बी-लम्बी लाइनों में लगने के बावजूद नहीं मिलता कार्ड

कैथल (सच कहूँ/कुलदीप नैन)। हरियाणा रोडवेज (Haryana Roadways) की बसों में एक हजार किलीमीटर तक नि:शुल्क यात्रा के लिए बनाए गए हैप्पी कार्ड (‘Happy Card’) लेने के लिए कैथल बस स्टैंड पर पिछले लगभग एक सप्ताह से लोगों की लंबी लाइनें लग रही हैं। रोडवेज प्रबंधन की ओर से 10 हेल्प काउंटर पर 40 कर्मचारी लगाकर लाभार्थियों को कार्ड जारी किए जा रहे हैं। ताकि उन्हें किसी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े लेकिन बावजूद इसके भीड़ काबू नहीं आ रही। जिसको हैप्पी कार्ड मिल जाता है वो हैप्पी होकर अपने घर जाता है, वहीं कुछ लोग ऐसे भी है जो लगातार पिछले 3-4 दिन से बस स्टैंड के चक्कर काट रहे है लेकिन उन्हें हैप्पी कार्ड प्राप्त नहीं हो रहे। इससे उनके चेहरे हैप्पी की बजाय मायूस ही दिखाई देते है। Haryana Roadways

कैथल बस स्टैंड पर हैप्पी कार्ड लेने पहुंचे लाभार्थियों ने कहा कि ये हैप्पी कार्ड गाँवों में अटल सेवा केंद्र पर मिलने चाहिए ताकि लोगों को इस तरह परेशान न होना पड़े। बता दें कि कैथल जिले से हैप्पी कार्ड के लिए 91 हजार के करीब आवेदन आए थे। पहले अप्रैल में 5 हजार कार्ड आए थे जिनमें से 3 हजार के करीब कार्ड उस समय बांटे गए थे। बाद में चुनावों के चलते इस रोक दिया गया था। चुनावों के बाद अब फिर 7 जून से लगातार हैप्पी कार्ड दिए जा रहे है। रोडवेज अधिकारियों के मुताबिक कैथल डिपो में 84 हजार कार्ड पहुंचे है और रोजाना औसतन 900 से 1000 कार्ड दिए जा रहे है।

बस स्टैंड पर पात्र व्यक्तियों के नाम और नम्बर की लिस्टें लगाई गई है

हैप्पी कार्ड जारी होने के मैसेज के साथ ही विभाग की तरफ से एक कार्ड नंबर भी दिया जा रहा है। बस स्टैंड पर पात्र व्यक्तियों के नाम और नम्बर की लिस्टें लगाई गई है। लिस्टों की सख्या अधिक होने के कारण लाभार्थियों को परेशानी कर सामना करना पड़ रहा है। रोडवेज कर्मचारी लाभार्थी का कार्ड नम्बर और नाम दर्ज करने के बाद उसे एक्टिवेट कर देते है।

मैं शुक्रवार से आ रहा हूं लेकिन अभी तक कार्ड नहीं मिला। आज भी 8 बजकर 10 मिनट पर बस स्टैंड परिसर में पहुँच गया था लेकिन अभी भी काफी बड़ी लाइन लगी हुई है। हम सरकार से अपील करते है कि हैप्पी कार्ड डाक द्वारा पात्र व्यक्ति के घर पहुँचाया जाए। इसके लिए सरकार चाहे तो 50 की जगह 100 रुपए ले ले। – संजीव, पात्र व्यक्ति।

सुबह से लाइन में लगा हुआ हूँ। अधेड़ और बुजर्ग व्यक्तियों के लिए अलग से लाइन और सुविधा होनी चाहिए। पूरा-पूरा दिन लाइन में खड़ा होना पड़ता है। नौजवान तो खड़े हो सकते है लेकिन बड़ी उम्र के लोगों के लिए इस भीषण गर्मी में भूखे-प्यासे इतनी लम्बी लाइन में खड़ा रहना बड़ा मुश्किल काम है। – जयवीर, गाँव बाता।

लाइन में लगने पर पानी की व्यवस्था भी नहीं है

बुजुर्ग फकीरचंद वासी सीवन ने बताया कि वह दो से तीन-बार कार्ड लेने के लिए आ चुका है लेकिन अभी तक कार्ड नहीं मिला। सरकार को ऐसी व्यवस्था करनी चाहिए कि आयुष्मान कार्ड और आधार कार्ड की तरह ये कार्ड भी उनके गाँव और घर पर ही उपलब्ध हो सके। यहाँ लाइन में लगने पर पानी की व्यवस्था भी नहीं है जिससे ज्यादा परेशानी आ रही है।

सरकार द्वारा अंत्योदय परिवारों के लिए रोडवेज बसों में एक वर्ष में एक हजार किलोमीटर की नि:शुल्क यात्रा की सुविधा दी है। इस सुविधा का लाभ उठाने के लिए हैप्पी कार्ड बनाए जा रहे हैं। मार्च महीने की शुरुआत में लाभार्थियों से इस योजना के तहत आॅनलाइन आवेदन मांगे गए थे। मई माह में मुख्यालय द्वारा कार्ड बनाकर सभी डिपो में भेजे गए थे। साथ ही लाभार्थियों के पंजीकृत मोबाइल नंबर पर ओटीपी भी भेजे गए, जिन्हें दिखाकर बस अड्डे से हैप्पी कार्ड मिलता है। सात जून को सभी जिलों में हैप्पी कार्ड वितरण कार्यक्रम आयोजित किए गए और इसके बाद से प्रतिदिनि पात्रों को हैप्पी कार्ड दिए जा रहे हैं।

कैथल डिपो में सबसे ज्यादा 84 हजार हैप्पी कार्ड आए हुए है। लोगों से अपील है थोड़ा धैर्य बनाए रखे। हैप्पी कार्ड सभी को मिलेंगे। हमारे 40 कर्मचारी 10 काउंटर लगाकर सुबह से शाम तक कार्ड बाँटने का काम कर रहे है। पहले कम संख्या में पात्र व्यक्ति आ रहे थे लेकिन अब बड़ी संख्या में लाभार्थी आ रहे है। Haryana Roadways

कमलजीत चहल, रोडवेज महाप्रबंधक, कैथल।

Free Aadhaar update Deadline Extends: खुशखबरी! UIDAI ने बढ़ाई आधार अपडेट की समय सीमा! इस दिन तक करा …