अंबाला (सच कहूँ न्यूज)। ब्लॉक मीठापुर के नामचर्चा घर में नामचर्चा का आयोजन किया गया। जिसकी शुरूआत ब्लॉक भंगीदास रामकरण इन्सां ने की। अंबाला के सभी ब्लॉकों, जिनमे अंबाला कैंट,अंबाला सिटी, मतेहड़ी, सोंटा, बराड़ा, अधोया, शहजादपुर, नारायणगढ़, लालपुर, केसरी, मोहड़ा, मुलाना, मिट्टापुर से सभी जिम्मेवार व साध-संगत पहुंची। नामचर्चा में जिम्मेवारों ने साध-संगत को संबोधित करते हुए कहा कि पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां ने हमेशा इंसानियत का पाठ पढ़ाया है। जिस पर चलते हुए आज भी साध-संगत दिन-रात मानवता भलाई के कार्यों में लगी हुई है।
आज भी हम पूज्य गुरु जी के अडोल आशिक हैं और हमारा दृढ़ विश्चास सदा अपने गुरु जी के प्रति बना रहेगा। साध-संगत अब दोगुनी रफ्तार के साथ मानवता भलाई के कार्य करेगी। इस अवसर पर साध-संगत ने एक स्वर में पावन नारा लगाते हुए कहा कि उन्हें पूज्य गुरु जी पर पहले भी अटूट विश्वास था और अब पहले से भी ज्यादा अटूट विश्वास है। हमारे विश्वास को कोई नहीं तोड़ सकता। नामचर्चा के दौरान साध-संगत ने 135 मानवता भलाई कार्यों में बढ़ चढ़कर भाग लेने का संकल्प भी किया। इस अवसर पर हरियाणा के 45 मेम्बर किरपा राम इन्सां, संदीप इन्सां, राकेश कुमार इन्सां, सुरेश कुमार इन्सां, मनोज इन्सां, 45 मेंबर बहन इंदु इन्सां, वीना इन्सां, मीनू इन्सां ने साध-संगत को पावन अवतार माह की बधाई दी।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।