कांग्रेस, जजपा-आप गठबंधन सहित पांच पार्टियों के प्रत्याशियों ने भरे नामांकन

No major leader reached Tanwar's nomination

तंवर ने पंजाब कांग्रेस के चेयरमैन के साथ भरा नामांकन

-तंवर का नामांकन भरवाने नहीं पहुंचा कोई बड़ा नेता

-हुड्डा समर्थक पूर्व ओएसडी केवी सिंह भी रहे नामांकन व जनसभा से नदारद

सरसा सच कहूँ/सुनील वर्मा । लोकसभा चुनावों के लिए विभिन्न राजनीतिक दलों की ओर से घोषित किए गए प्रत्याशियों द्वारा नामांकन भरने की प्रक्रिया तेजी से चल रही है। शनिवार को सहायक रिटर्निंग अधिकारी एवं अतिरिक्त उपायुक्त मनदीप कौर के समक्ष इंडियन नेशनल कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार डॉ. अशोक तंवर, जननायक जनता पार्टी से निर्मल सिंह मलड़ी, बहुजन समाज पार्टी से जनकराज अटवाल, पीपल्स पार्टी आॅफ इंडिया (डेमोक्रेटिक) के राजेश महेन्दिया व भारतीय शक्ति चेतना पार्टी से उम्मीदवार जसवंत ने अपना नामांकन पत्र प्रस्तुत किया। उपरोक्त सभी प्रत्याशियों द्वारा नामांकन फार्मों में अपनी संपत्ति, नकद कैश, बीमा पॉलिसी, गत वर्षों की रिटर्न, सोना, चांदी, आपराधिक मुकदमे आदि के बारे में सम्पूर्ण ब्यौरा दिया है। सभी पार्टियों के नेताओं व उम्मीदवारों ने अपनी-अपनी जीत के दावे भी किए हैं।

फिर देखने को मिली कांगेस में गुटबाजी

शनिवार को कांग्रेस उम्मीदवार अशोक तंवर के नामांकन कार्यक्रम व उसके पश्चात हुई जनसभा में कांग्रेस नेताओं की गुटबाजी देखने को मिली। हुड्डा समर्थक व पूर्व ओएसडी डॉ. केवी सिंह ने नामांकन व जनसभा कार्यक्रम से दूरी बनाएं रखी और वे कहीं भी दिखाई नहीं दिए। तंवर के नामांकन में उनकी पत्नी अवंतिका माकन, दोनों बेटों व पंजाब सरकार में चेयरमैन राजकुमार वेरका ही शामिल हुए। वहीं तंवर के साथ नामांकन पत्र दाखिल करवाने के लिए केन्द्रीय नेतृत्व व प्रदेश से कोई बड़ा नेता नहीं पहुंचा। वहीं डबवाली से वरिष्ठ कांग्रेस नेता व हुड्डा समर्थक पूर्व ओएसडी डॉ. केवी सिंह का नामांकन, कांग्रेस की जनसभा व रोड शो से नदारद रहना शहर में दिनभर चर्चा का विषय रहा। हालांकि नेहरू पार्क में आयोजित जनसभा व रोड शो में सरसा व फतेहाबाद जिला के तमाम छोटे-बड़े कांग्रेसी नेता मौजूद रहे।

मजाक का भी चला दौर

कांग्रेस उम्मीदवार डॉ. अशोक तंवर जब अपना नामांकन भरने के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी कार्यालय गए तो उसी दौरान जजपा के संरक्षक डॉ. अजय सिंह चौटाला, आप के प्रदेशाध्यक्ष नवीन जयहिंद भी अपने प्रत्याशी निर्मल सिंह मलड़ी को लेकर वहां पहुंच गए। उस दौरान डॉ. अशोक तंवर ने जब अपना नामांकन भरकर पीछे देखा तो उनकी नजर डॉ. अजय सिंह चौटाला व नवीन जयहिंद पर पड़ी। इस अवसर पर डॉ. तंवर ने मजाक के लहजे में दोनों नेताओं से कहा कि आप भी मेरा नामांकन करवाने आए हैं क्या? इस पर सभी लोगों की हंसी छूट गई।