जालंधर (सच कहूँ न्यूज)। आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक एवं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल(Kejriwal) ने शनिवार को कहा कि पंजाब में आप की सरकार बनने पर अगले पांच साल में कोई टैक्स नहीं बढ़ाया जाएगा और 24 घंटे मुफ़्त बिजली दी जायेगी। केजरीवाल ने पंजाब के जालंधर में व्यापारियों के साथ बैठक की और शहरों के विकास के लिए 11 प्वाइंट एजेंडे पर काम करने की गारंटी देते हुए कहा कि पंजाब में आप की सरकार बनी, तो अगले पांच साल में कोई टैक्स नहीं बढ़ाया जाएगा।
पंजाब में भी रेड बंद करेंगे, मौजूदा उद्योग के मसले हल करेंगे और नई इंडस्ट्री लगाने के लिए इंसेंटिव दिए जाएंगे। शहरों की सफाई व्यवस्था ठीक करेंगे। 24 घंटे व फ्री बिजली देंगे और 24 घंटे पीने का पानी देंगे। उन्होंने कहा कि दिल्ली की तरह पंजाब में भी डोरस्टेप डिलीवरी शुरू करेंगे और बिजली के केबल भूमिगत करेंगे। हम(Kejriwal) अस्पताल व क्लीनिक को अच्छे करेंगे और उसमें सभी का सारा इलाज मुफ्त होगा। सीसीटीवी कैमरे लगाएंगे, मार्केट की सड़कें और पार्किंग को ठीक करेंगे।
आपने 26 साल कांग्रेस को और 19 साल बादल परिवार को देकर देख लिया। अब इनके पास करने को कुछ नया नहीं है। हम नए हैं, हमारे पास उर्जा है, प्लान है और अच्छी नीयत है। एक बार हमें पांच साल देकर देख लो। हमने दिल्ली में लोगों का दिल जीता है, आपका भी दिल जीतना है।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।