रायपुर। हृदयाघात के बाद पिछले छह दिनों से अस्पताल में भर्ती छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री एवं जनता कांग्रेस के प्रमुख अजीत जोगी अभी भी कोमा में है,और उऩकी स्थिति गंभीर बनी हुई है। नारायणा अस्पताल के निदेशक डा.सुनील खेमका द्वारा आज जारी मेडिकल बुलेटिन के अऩुसार जोगी की मस्तिष्क की गतिविधियां बेहद कम है और उन्हे वेंटीलेटर के माध्यम से सांस दी जा रही है। हालांकि उनका हृदय,ब्लड प्रेशर और यूरिन आउटपुट नियंत्रित है। जोगी के मस्तिष्क को सक्रिय करने के लिए उन्हे आडियो थिरैपी भी दी जा चुकी है। ज्ञातव्य हैं कि जोगी गत शनिवार (09 मई) को अपने आवासीय परिसर में व्हील चेयर से टहते समय इमली खा रहे थे। उसका बीज सांस की नली में पहुंच गया।
- इसके बाद वह बेहोश हो गए इसी दौरान उन्हे हार्ट अटैक भी आया।
- गंभीर स्थिति में उन्हे तुरंत अस्पताल में भर्ती करवाया गया था।
- लगभग 74 वर्षीय जोगी इस समय राज्य की मरवाही सीट से विधायक है।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।