दिल्ली एनसीआर की वायु गुणवत्ता में कोई सुधार नहीं

Delhi Air Quality
नयी दिल्ली l दिल्ली और राष्ट्रीय राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में रविवार सुबह भी वायु गुणवत्ता में कोई सुधार नहीं हुआ और आसमान में धुंध छाई रही। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार आज सुबह वायु गुणवत्ता सूचकांक 365 दर्ज किया गया जो कि ‘बेहद खराब’ श्रेणी में है। आज सुबह यहां न्यूनतम तापमान 11.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया और उच्च सापेक्ष आर्द्रता 77 फीसदी दर्ज की गई। गाजीपुर, आनंद विहार जैसे कई इलाकों में वायु की गुणवत्ता का स्तर खतरनाक रहा। एनसीआर के आसपास के क्षेत्र में भी वायु की गुणवत्ता बहुत खराब है। इसके साथ-साथ उत्तरी राज्यों के कई इलाकों में भी वायु गुणवत्ता बेहद खराब बनी हुई है। रिपोर्टों के अनुसार हरियाणा और पंजाब में पराली जलाए जाने की गतिविधियां जारी है जिसने न केवल राष्ट्रीय राजधानी बल्कि आसपास के राज्यों में भी वायु गुणवत्ता का स्तर खराब हो गया है।

 

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।