22 व 25 नवंबर को कोई छुट्टी नहीं | Haryana School Holidays
हिसार (सच कहूँ/संदीप सिंहमार)। समाज में ऐसी कहावत है कि सच एक कदम भी नहीं चलती और झूठ हजार कदम चलकर आगे पहुंच जाती है। इस झूठ पर लोग भरोसा भी कर लेते हैं। दूसरा आजकल सोशल मीडिया भी ऐसी कृत्रिम झूठी अफवाह फैलाने में सबसे आगे है। अब हरियाणा के चार जिलों में छुट्टियों की घोषणा को लेकर अफवाहों का बाजार गर्म है।
इस झूठी अफवाह में कहा गया है कि पंचायती राज उपचुनाव को लेकर हरियाणा के फरीदाबाद, पलवल, फतेहाबाद व हिसार जिले में 22 व 25 नवंबर को सभी शिक्षण संस्थाओं राज्य के कार्यालयों, बोर्ड,निगम और शैक्षणिक संस्थानों आदि में सार्वजनिक अवकाश रहेगा। पर यह पूर्ण रूप से झूठ है। हरियाणा सरकार की ओर से ऐसा कोई भी आधिकारिक पत्र अब तक जारी नहीं किया गया है। हरियाणा के किसी भी जिले में 22 व 25 नवंबर को किसी भी प्रकार के कोई उपचुनाव भी नहीं है। Haryana School Holidays
दरअसल पिछले वर्ष 2022 के नवंबर माह में 22 नवंबर को फरीदाबाद,पलवल, फतेहाबाद व हिसार जिले में जिला परिषद व पंचायत समिति चुनाव तथा 25 नवंबर को पंच व सरपंच पद के लिए मतदान के मध्यनजर इन जिलों के अधिकार क्षेत्र में आने वाले सभी स्कूलों राज्य सरकार के कार्यालय,बोर्ड, निगम और शैक्षणिक संस्थानों में सार्वजनिक अवकाश की घोषणा की गई थी। तब सूचना जनसंपर्क एवं भाषा विभाग हरियाणा ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल (वर्तमान में एक्स) पर भी 17 नवंबर 2022 को अपराह्न 1:59 पर इन छुट्टियों के संबंध में प्रेस विज्ञप्ति जारी की थी। एक बार फिर बता देते हैं कि आने वाले 22 व 25 नवंबर को हरियाणा के किसी भी जिले में किसी भी प्रकार का कोई अवकाश नहीं रहेगा। यह सिर्फ और सिर्फ अफवाहों का बाजार है। इस तरह की अफवाहों पर भरोसा करने से पहले संबंधित विभागों के अधिकारियों व सरकारी विज्ञप्ति का ध्यान रखना चाहिए। Haryana School Holidays
यह भी पढ़ें:– अल्पसंख्यक समुदाय के बच्चों को शिक्षा प्रदान करना सरकार की मुख्य प्राथमिकता : डॉ. कौर