रोजगार मेला नहीं, अब वेबपोर्टल से युवाओं का चयन करेंगी कंपनियां

No employment fair, now companies will select youth from web portal

रोजगार विभाग ने आसान की कंपनियों की राह

  • युवाओं का पूरा डाटा इस वेबपोर्टल पर किया अपलोड

गुरुग्राम (सच कहूँ न्यूज)। लायक यानी स्किल्ड युवाओं को अपने यहां नौकरी पर रखने के लिए कंपनियों को अब न तो रोजगार मेले लगाने की जरूरत होगी और न ही कहीं भागदौड़ करने की। रोजगार विभाग ने कंपनियों की इस राह को आसान करते हुए एक वेब पोर्टल बनाकर युवाओं का डाटाबेस उस पर अपलोड किया गया है। अपनी आईडी बनाकर कंपनियां उस पोर्टल से युवाओं का चयन कर सकेंगी। मंडल रोजगार उप-निदेशक सुमन गहलोत ने इसे कोरोना महामारी के बीच कंपनियों के लिए बेहद ही लाभदायक सुविधा बताया। लॉकडाउन के बाद हरियाणा देश भर के उन राज्यों में से एक रहा है, जिन्होंने सबसे पहले अपने यहां उद्योग खोलने की पहल की। उद्योग खुलने उपरांत उद्योगों के लिए काम करना चुनौतीपूर्ण हो गया। क्योंकि लॉकडाउन के दौरान बड़ी संख्या में लोग अपने गृह जिलों में पलायन कर गए। ऐसे में बेरोजगार युवाओं को रोजगार उपलब्ध करवाने के लिए हरियाणा सरकार के मार्गदर्शन में वेबपोर्टल तैयार किया गया। बुधवार को मंडल रोजगार उप-निदेशक सुमन गहलोत ने बताया कि इस पोर्टल से सभी विभागों जैसे कौशल विकास, तकनीकी शिक्षा आदि के डाटाबेस को भी जोड़ा गया है। इस वेबपोर्टल पर जाकर उद्योग अपनी मांग व अपेक्षा अनुरूप व्यक्ति का चयन कर सकते हैं।

कंपनियों के एचआर हेड को कर दिया सूचित

इस संबंध में मंडल रोजगार कार्यालय गुरुग्राम की तरफ से सभी नियोक्ताओं अथवा एचआर हेड को पत्र भेजकर सूचित भी किया गया है। सुमन गहलोत के मुताबिक इस वेबपोर्टल का इस्तेमाल करने के लिए उद्योगों को यूजर आईडी व पासवर्ड भी दिए गए हैं। पोर्टल का इस्तेमाल उद्योग तथा श्रम विभाग में रजिस्टर्ड उद्योगों द्वारा किया जा सकता है। उन्हें उद्योग व श्रम विभाग द्वारा यूजर आईडी अलॉट की गई है। श्रम विभाग के पास रजिस्टर्ड ई-मेल आईडी ही उस उद्योग की यूजर आईडी होगी, जबकि पासवर्ड कैप्टिल यूईपी/123 होगा। इस पासवर्ड को उद्योग अपनी सुविधा अनुसार बदल सकते हैं।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।