धान सीजन जोरों पर, नहीं लगे मोटर कनेक्शन

Electricity, Paddy Season, Farmers, Crop

समस्या: खेतों की बजाए पॉवरकाम कार्यालयों के चक्कर काट रहे हैं किसान

  • पैसे जमां करवाने के बावजूद पॉवरकाम द्वारा नहीं दिया जा रहा कनेक्शनों का सामान

भटिंडा (मनप्रीत मान)। जिले के किसानों को पॉवरकाम द्वारा मोटर कनेक्शन का सामान समय सिर ना देने के कारण परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। अकाली-भाजपा सरकार द्वारा चुनाव से पहले बड़ी संख्या में किसानों को चेयरमैन कोटे से कनेक्शन जारी किए गए थे, जिन पर चुनाव जाबते के कारण रोक लगा दी थी।

इसके बाद कांग्रेस सरकार ने सत्ता संभालते हुए यह कनेक्शन धान के सीजन से पहले लगाने का वायदा करते हुए कनेक्शनों से रोक हटा दी थी और किसानों द्वारा सरकार के इस फैसले का स्वागत किया गया था। अब जब धान का सीजन जोरों पर है तो सैंकड़े किसान मोटर कनेक्शन का सामान लेने के लिए पॉवरकाम कार्यालयों के चक्कर काट रहे हैं।

अकाली-भाजपा सरकार ने चुनाव से पहले चेयरमैन कोटे से बांटे थे कनेक्शन

गांव जय सिंह वाला के किसान रणजीत सिंह ने दुखी मन से कहा कि उसने एक लाख रुपये के करीब राशि पॉवरकाम को जमां करवाई है और धान के सीजन तक कनेक्शन मिलने की आस करके उसने नरमे की काशत की बजाए धान के लिए खेत खाली छोड़ दिया था,

लेकिन इतने पैसे जमां करवाने के बावजूद अभी तक पॉवरकाम द्वारा उन्हें कनेक्शन का सामना नहीं दिया गया है, जिस कारण उन्हें अपनी फसल पालने के लिए डीजल फूंकने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है।

गांव कोटगुरू निवासी किसान जसपाल सिंह ने कहा कि उसे पोल, तारें आदि सामान तो दे दिया, किन्तु ट्रांसफार्मर व चैनल नहीं दिया। ट्रांसफार्मर व चैनल के बिना अब सामान की फीटिंग भी नहीं हो सकती। बाद में खड़ी फसल में यह फीटिंग करने से जहां फसल का नुक्सान होगा, वहीं खुद को भी तारें वगैरा डालने में परेशानी होगी।

किसान सुखमंदिर सिंह ने कहा कि उसने मोटर कुनेक्शन मिलने की आस में नरमे की खेती की जगह नया ट्यूबवैल लगाकर धान की कृषि करने को पहल दी, किन्तु अभी तक पॉवरकाम द्वारा उन्हें सामान नहीं दिया गया। उन्होंने कहा कि सरकार किसान हितैषी होने के दावे तो खूब करती है, जिनकी असलियत कुछ और है। उन्होंने कहा कि उन्होंने गत वर्ष दसंबर में रुपये जमां करवा दिए थे, किन्तु 6 माह बीत जाने के बाद भी उसका मोटर कुनेक्शन नहीं लगा।

जीओ स्विच से भी कई किसान वंचित

गत सरकार दौरान जनरल व चेयरमैन कोटे से बांटे गए कनेक्शनों की जीओ स्विच ना मिलने के कारण किसानों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। किसान गुरविन्द्र सिंह ने बताया कि अंधेरी व बरसात कारण यदि फ्यूज उड़ जाए तो उन्हें कई किलोमीटर दूर जाकर मेन स्विच बंद करनी पड़ती है, जिस कारण अन्य किसानों की सप्लाई भी प्रभावित होती है। उन्होंने मांग की कि जब विभाग को बनती राशि जमां करवाई हुई है तो उन्हें जल्दी से जल्दी जीओ स्विच दी जाएं।

625 कनेक्शनों का सामान अभी भी शेष

पॉवरकाम के भटिंडा स्टोर के एसडीओ अशोक कुमार ने कहा कि इस स्टोर से संबंधित सब डिवीजनों के 625 कनेक्शनों का सामान किसानों को देना शेष है। इसे देने में कितना समय लगेगा, यह तो पता नहीं, किन्तु जैसे ही स्टोर में सामान आता है, किसानों को दे दिया जाएगा।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।