जयपुर। राजस्थान में कोरोना प्रभावित 31 जिलों में इसके मामले चार हजार के पास पहुंच गए लेकिन सैंकड़ों मरीजों के ठीक होने से अब जहां प्रदेश में कोरोना के लगभग पन्द्रह सौ मरीज रह गए हैं वहीं झुंझुनूं एवं हनुमानगढ़ जिले में इसका एक भी मरीज नहीं है। चिकित्सा विभाग की सुबह जारी रिपोर्ट के अनुसार राज्य में कोरोना के 84 नये मामले सामने आने से इनकी संख्या बढ़कर 3898 पहुंच गई लेकिन प्रदेश में जिस तरह से मरीजों के ठीक होने के मामले बढ़ने से अब अस्पतालों में 1537 मरीज रह गये है।
अब तक 2253 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं और 1993 मरीजों को अस्पताल से छुट्टी मिल चुकी हैं। राज्य में झुंझुनूं एवं हनुमानगढ़ जिले ऐसे हैं जहां कोरोना के सभी मरीज ठीक हो गए और उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। झुंझुनूं में 42 और हनुमानगढ़ में 11 मामले सामने आए थे। राज्य में बूंदी एवं श्रीगंगानगर जिले अभी इससे अछूते हैं। दौसा जिले में 22 में 21 मरीज ठीक हो गए जबकि 20 को छुट्टी मिल गई। जैसलमेर में 35 में 34 ठीक हो गए और 31 घर पहुंच गए।
इसी तरह प्रतापगढ़ एवं सवाईमाधोपुर में एक-एक मरीज बचा है। इसके अलावा बीकानेे एवं, चुरू में दो-दो, बांसवाड़ा, बारां, बाड़मेर एवं करौली में तीन-तीन, सिरोही एवं सीकर में चार-चार, भीलवाड़ा, डूंगरपुर, झालावाड़, में छह-छह, भरतपुर में सात, टोंक में 10, जालौर एवं नागौर में 12, अलवर में 13, धौलपुर में 16 एवं राजसमंद में 18 कोरोना मरीज बचे हैं, जिनके भी शीघ्र स्वस्थ होने की उम्मीद है। राज्य में सर्वाधिक कोरोना प्रभावित राजधानी जयपुर में अब तक 772 मरीज ठीक हो गए और अब करीब 401 मरीज अस्पताल में रह गये है। हालांकि जयपुर में इससे सबसे ज्यादा 57 लोगों की मौत हो चुकी है। जोधपुर में अब 415 मरीज बचे हैं।