वामीनाथन रिपोर्ट में शामिल बिंदुओं को लागू करने पर कर रहे हैं मंथन
रोहतक। भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सुभाष बराला ने कहा है कि किसानों के कर्ज को लेकर सभी प्रदेशों की अपनी अलग-अलग नीतियां है, फिलहाल प्रदेश सरकार का किसानों का कर्जा माफ करने का कोई विचार नहीं है। शनिवार को वे यहां मैना पर्यटक केन्द्र में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। इनेलो पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि प्रदेश में इनेलो का जनाधार खत्म हो चुका है।
एसवाइएल के मुद्दे को लेकर इनेलो अपना अस्तित्व बचाने में जुटी है। बराला ने कहा कि भाजपा ही एकमात्र ऐसी पार्टी है, जिसमें कार्यकर्ता व पदाधिकारियों को एक सम्मान देखा जाता है। किसान आंदोलन पर उनहोंने कहा कि विपक्ष के पास कोई मुद्दा नहीं है और भाजपा सरकार किसान हितेषी है। सरकार स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट में शामिल बिंदुओं को लागू करने की दिशा में काम कर रही है। इस अवसर पर प्रदेश महामंत्री एडवोकेट वेदपाल, प्रदेश उपाध्यक्ष जेपी दलाल व कविता चौधरी, अजय बंसल, प्रतिभा सुमन, शमशेर खरक, सतीश आहूजा मौजूद रहे।
Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।