राज्य मंत्री नहीं बचा पाए हरीश गर्ग का पद
- हरीश गर्ग को नगरपालिका उपाध्यक्ष पद से हटाया गया –
- नगर पालिका नगर का विकास करवाने के लिए है – श्रीनिवास गोयल
- लगभग सवा 2 वर्षों से कोई विकास कार्य नहीं हुए – सुशील साहुवाला
उकलाना (सच कहूँ/कुलदीप स्वतंत्र) नगरपालिका उपाध्यक्ष हरीश गर्ग के विरुद्ध अविश्वास प्रस्ताव को लेकर काफी दिनों से चर्चाएं जोरों पर थी। एक तरफ भाजपा समर्थक पार्षद वाइस चेयरमैन को हटाने के लिए प्रयासरत थे। दूसरी और जे जे पी के विधायक राज्य मंत्री अनूप धानक ने हरीश गर्ग के पद को बचाने के लिए कोई कोर कसर नहीं छोड़ी थी । लेकिन राज्य मंत्री हरीश गर्ग के पद को नहीं बचा पाए।
आज नगरपालिका उपाध्यक्ष हरिश गर्ग को नगरपालिका हाऊस पद से हटा दिया गया। पार्षदों की बैठक की अध्यक्षता एसडीएम अश्वीर नैन ने की। एसडीएम (SDM) ने बताया कि जिला उपायुक्त को नगरपालिका के पार्षदों ने एक पत्र देकर उपाध्यक्ष हरिश गर्ग के प्रति अविश्वास जताया था और उसी पत्र के आधार पर आज उपायुक्त ने बैठक आयोजित करने के आदेश जारी किए थे। बैठक में चेयरमैन सुशील सिंगला व हरिश सहित अन्य नो पार्षदों ने भाग लिया था । मतदान के जरिए दस के मुकाबले एक वोट से अविश्वास प्रस्ताव पारित हो गया है और इसकी सूचना विधिवत प्रशासन व शासन को भेजी जा रही हैं।
आज का चुनाव विगत दो महीने से चर्चा में था । एक तरफ भाजपा समर्थक पार्षद वाइस चेयरमैन को हटाने के लिए प्रयासरत थे वहीं राज्य मंत्री अपने समर्थक हरिश गर्ग की कुर्सी को सुरक्षित करने में लगे हुए थे । पिछली मिंटिंग भी गुणा भाग के चक्कर में रद्द हो गई थी। आज हरिश गर्ग की कुर्सी छिनने से राज्य मंत्री को गहरा झटका लगा है और श्रीनिवास गोयल एक चतुर राजनीतिज्ञ साबित हुए हैं ।
हरीश गर्ग एवं पूर्व उपाध्यक्ष अकेले चुनाव के लिए पहुंचे
अशवीर नैन 12:48 पर नगर पालिका उकलाना (Uklana) में पहुंच गए थे जबकि समय 2:00 का निर्धारित था और चुनावी प्रक्रिया को उन्होंने पूर्ण रूप से संभाला। इस उपरांत पार्षदों को गाड़ी से नगर पालिका में ले जाया गया वार्ड 1 से पार्षद सतवंत सिंह, दो से जसविंदर सिंह, 3 से ऋतु जैन, वार्ड 4 से अरुण गोयल , 5 से ममता गोयल, 6 से रेखा गर्ग , आठ से गीता रानी, 11से सुशील कुमार, 13 से सुनील कुमार चुनावी गतिविधि में हिस्सा लेने के लिए पहुंचे जबकि चेयरमैन ने भी अपने वोट का इस्तेमाल किया। वार्ड 7 से पार्षद हरीश गर्ग एवं पूर्व उपाध्यक्ष अकेले चुनाव के लिए पहुंचे उनके साथ कोई अन्य पार्षद मौजूद नहीं था।
इस अविश्वास प्रस्ताव में हरीश गर्ग के सिवा अन्य किसी पार्षद ने उनके पक्ष में मतदान नहीं किया और एकमात्र वोट उन्हीं का उनको प्राप्त हुआ। और चुनाव हारने के बाद में भी वह अकेले ही चले गए। हालांकि उन्होंने किसी प्रकार की प्रतिक्रिया नहीं दी। इस अविश्वास प्रस्ताव के इस युद्ध में राज्यमंत्री की ओर से कोई कार्यकर्ता नजर नहीं आया । पीठासीन अधिकारी अश्विन नैन ने चुनाव प्रक्रिया को पूरा करवाया। और बताया कि 10 वोट हरीश गर्ग के विपक्ष में डाले गए जबकि एक वोट हरीश गर्ग को मिला इस चुनावी प्रक्रिया में 3 पार्षदों ने हिस्सा नहीं लिया।
नगर पालिका नगर का विकास करवाने के लिए है – श्रीनिवास गोयल
नगरपालिका स्थानीय इकाई है। नगर पालिका नगर का विकास करवाने के लिए है। नगर के भले के लिए है इनमें आपस में मतभेद नहीं होना चाहिए। किसी भी विषय पर मतभेद होता है तो उसका यही निपटारा होता है। नगरपालिका कार्यकर्ता आपस में बैठकर वोटिंग करके जो निर्णय होता है। नगर पालिका के सदस्य ने जो अपनी बुद्धि के अनुसार निर्णय किया है। अच्छा निर्णय किया है। उसका हम स्वागत करते हैं।
नगर पालिका प्रधान के नेतृत्व में आगे बढ़िया विकास करें। एक सूत्र में बंधकर नगर पालिका के सदस्य नगर की भलाई के लिए काम करें। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि इससे विकास कार्यों में अड़चन आ रही थी। प्रस्ताव पास नहीं हो रहे थे। लेकिन आगे प्रधान के नेतृत्व में अड़चनें दूर होगी ऐसा मेरा विश्वास है। सभी का आपस में मेल मिलाप होना चाहिए मेल मिलाप होगा तभी विकास कार्य हो पाएंगे। श्रीनिवास गोयल, वाइस चेयरमैन हरियाणा ट्रेंड वेलफेयर बोर्ड।
लगभग सवा 2 वर्षों से कोई विकास कार्य नहीं हुए – सुशील साहुवाला
लगभग सवा 2 वर्षों से कोई विकास कार्य नहीं हुए और यह पार्षदों का फैसला था जिन्होंने हरीश गर्ग को हटाने का काम किया है अगर कोई नया उपाध्यक्ष होगा तो भी वह पार्षद ही चुनेंगे। सतवंत सिंह पार्षद ने कहा कि वह जेजेपी से थे।लेकिन राज्यमंत्री ने उन्होंने चेयरमैन के साथ एक होने का मौका दिया है और अब आगे से एक होकर काम करेंगे।
इस मौके पर भाजपा के वरिष्ठ नेता बहादुर सिंह नंगथला, जिला महामंत्री प्रवीण पोपली, अशोक मंगू, हेमंत शर्मा, राममिलन शर्मा, संदीप धमीजा, मनोज वर्मा, सुनील सिंगला, वकील भादू, संदीप पातड, शुभम साहूवाला, राजू ठेठी, दिनेश गर्ग सहित अनेक कार्यकर्ता मौजूद थे।