पालिका अध्यक्ष सुखचैन रमाणा के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पारित

Pilibanga News 

No-confidence Motion Passed : पीलीबंगा (सच कहूँ न्यूज)। पीलीबंगा पालिका अध्यक्ष सुखचैन रमाणा के खिलाफ रखा गया अविश्वास प्रस्ताव पारित हो गया है। नगर पालिका सभागार में हुए मतदान के दौरान अविश्वास प्रस्ताव के पक्ष में 28 मत पड़े। विश्वास प्रस्ताव का कारण पूरा होते ही पार्षदों में खुशी की लहर दौड़ गई और सभी एकजुटता व जय श्री राम के नारे लगाने लगे। पीलीबंगा पालिका के पार्षदों द्वारा पूर्व विधायक धर्मेंद्र मोची के नेतृत्व में जिला कलेक्टर के समक्ष अविश्वास प्रस्ताव लाने का आवेदन एकजुट होकर रखा गया है। अविश्वास प्रस्ताव आज एकजुटता के साथ ही पारित हो गया। Pilibanga News

अविश्वास प्रस्ताव के पक्ष में 28 मत डाले गए | Pilibanga News

सुखचैन रमाणा को अपने समर्थक पार्षदों की अनदेखी व विधायक विनोद गोठवाल से की गई खिलाफत का खामियाजा भुगतना पड़ा। यही कारण रहा कि पालिका में कांग्रेस का बहुमत होते हुए भी कांग्रेस का पालिका अध्यक्ष पद से हट गया। एसडीएम अमिता बिश्नोई ने बताया कि जिला कलेक्टर के निर्देशानुसार अविश्वास प्रस्ताव को लेकर सुबह 11 बजे कार्रवाई प्रारंभ की गई थी। पार्षदों द्वारा बैठक के बाद अविश्वास प्रस्ताव को लेकर मतदान करवाया गया जिसमें रखे गए अविश्वास प्रस्ताव के पक्ष में 28 मत डाले गए इसके बाद अविश्वास प्रस्ताव पारित हो गया। Pilibanga News

पूर्व विधायक धर्मेंद्र मोदी ने बताया कि नगर पालिका के अध्यक्ष सुखचैन रमाणा द्वारा अपने कार्यकाल के दौरान एक बार भी साधारण सभा की बैठक नहीं बुलाई गई। आम लोगों के काम अटकाए जा रहे थे। शहर में सफाई व्यवस्था का बुरा हाल था जिसको लेकर लोगों में पालिका प्रशासन की व्यवस्था को लेकर भारी आक्रोश था। यही कारण रहा कि शहर के पार्षदों ने एकजुटता के साथ हमारी सरकार के समक्ष मामला रखा और आज पार्षदों के आक्रोश का ही परिणाम है कि अविश्वास प्रस्ताव पारित हो गया है। Pilibanga News

IMD Monsoon Update: इन राज्यों में पहुंच रहा है मानसून, आईएमडी ने दी बहुत भारी बारिश चेतावनी!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here