आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व अभिभावक मीटिंग का आयोजन | Hanumangarh News
हनुमानगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। जिले के सभी आंगनबाड़ी केन्द्रों पर गुरुवार को आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व अभिभावक मीटिंग का आयोजन किया गया। इसमें 3 से 6 साल तक के अधिक से अधिक बच्चों का आंगनबाड़ी केन्द्र में प्रवेश करवाने पर चर्चा की गई। इसके साथ ही जिला कलक्टर के निर्देशानुसार आंगनबाड़ी केन्द्रों पर नशामुक्ति के लिए जागरूकता कार्यक्रम भी आयोजित किया गया। इसी क्रम में जिला मुख्यालय के वार्ड सात स्थित आंगनबाड़ी केन्द्र बी पर आयोजित कार्यक्रम में महिला एवं बाल विकास विभाग के उप निदेशक प्रवेश सोलंकी शामिल हुए। Hanumangarh News
उप निदेशक प्रवेश सोलंकी ने कहा कि कोई भी 3 से 6 साल का बच्चा ऐसा न रहे जो आंगनबाड़ी केन्द्र या विद्यालय नहीं आता। सरकार आंगनबाड़ी केन्द्रों पर पोषाहार, शालापूर्ण शिक्षा सहित अन्य सुविधाएं दे रही है। उन्होंने कहा कि नशा एक ऐसा अभिशाप है जो समाज से जुड़ा हुआ है। नशे को रोकने के लिए दंडात्मक कार्रवाई की जाती है। नशा बेचने व सप्लाई करने वालों को पकड़ा जाता है।
आंगनबाड़ी केन्द्र प्लेटफार्म के माध्यम से लोगों को यह संदेश देना है कि अभिभावक अपने बच्चों को शुरुआत से ही नशे की लत से दूर रखें। किसी भी व्यक्ति को बच्चे के सामने नशा न करने दें। नशा करने वाले को नशा छोडऩे के लिए प्रेरित करें। महिलाएं इसमें अपनी अहम भूमिका निभा सकती हैं। उन्होंने बताया कि नशामुक्ति के संबंध में पूरे सालभर का कैलेण्डर जारी किया गया है। यह कार्यक्रम लगातार जारी रहेगा। ब्लॉक स्तर पर भी बड़ा कार्यक्रम हर माह आयोजित करवाया जाएगा। इस मौके पर आंगनबाड़ी सहायिका मधु सहित कार्यकर्ता व अभिभावक मौजूद रहे। Hanumangarh News
Gold Price Today: अमेरिकी फेड दर में गिरावट के कारण सोना उछला