अल्टीमेटम के बाद भी कार्यवाही नहीं, घेरा थाना

Hanumangarh News
अल्टीमेटम के बाद भी कार्यवाही नहीं, घेरा थाना

हनुमानगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। पिछले दिनों जंक्शन में रोडवेज डिपो के पास बने अण्डरपास में मृत गोवंश मिलने की कई घटनाएं सामने आने के बावजूद कोई कार्यवाही न होने से नाराज गोरक्षकों ने सोमवार को विश्व हिन्दू परिषद व बजरंग दल के बैनर तले जंक्शन पुलिस थाना का घेराव करते हुए धरना लगा दिया। गोरक्षकों ने पुलिस प्रशासन मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए आरोपियों की गिरफ्तारी न होने तक धरना जारी रखने की चेतावनी दी। Hanumangarh News

विहिप व बजरंग दल के प्रांत सह संयोजक आशीष पारीक ने आरोप लगाया कि पिछले करीब तीन-चार माह से सुनियोजित तरीके से मृत गोवंश को अण्डरपास में फेंका जा रहा है। इस तरह की 11 घटनाएं हो चुकी हैं। तीन मुकदमे भी दर्ज करवाए जा चुके हैं लेकिन पुलिस अभी तक अज्ञात व्यक्ति का पता नहीं लगा पाई है। उन्होंने बताया कि हाल ही में 27 अगस्त को रोडवेज डिपो के पास बने अण्डरपास के बीच बोरी में मृत बछड़ा मिला था।

इस संबंध में अज्ञात के खिलाफ जंक्शन पुलिस थाना में मुकदमा दर्ज करवाया गया लेकिन उसमें भी अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुई। इससे गोभक्तों में पुलिस के खिलाफ रोष है। उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आ रहे हैं, कुछ शरारती तत्व शहर को सुलगाने का प्रयास कर रहे हैं। पुलिस भी नहीं चाहती कि शहर में शांति व्यवस्था बनी रहे। शहर में सीसीटीवी कैमरे लगे होने के बावजूद पुलिस छानबीन में देरी कर रही है। उन्होंने चेतावनी दी कि जब तक पुलिस इन वारदातों का खुलासा नहीं करती तब तक पुलिस थाना के समक्ष धरना जारी रहेगा। Hanumangarh News

जंक्शन थाना प्रभारी विष्णु खत्री के अनुसार अनुसंधान से यह बात सामने आया है कि यह गोहत्या नहीं है। जन्म के समय, कुछ दिन बाद या किसी बीमारी से जिन बछड़ों की मृत्यु हुई है, उन्हें संबंधित पशुपालकों की ओर से अण्डरब्रिज में फेंका गया है। यह जानकारी भी मिली है कि ठेकेदार मृत गोवंश उठाने के पशुपालकों से पैसे लेता है। उन पैसों को बचाने के चक्कर में पशुपालकों की ओर से स्वयं ही सुनसान जगह पर मृत गोवंश को डालने की बात सामने आई है। पुलिस टीमें जांच में जुटी हुई हैं। जल्द ही परिणाम सामने लाया जाएगा। इस मौके पर गोरक्षक कुलदीप नरूका, महेश शर्मा सहित कई गोरक्षक मौजूद थे। Hanumangarh News

गौरतलब है कि 27 अगस्त को रोडवेज डिपो के पास बने अण्डरपास के बीच बोरी में मृत बछड़ा मिलने की सूचना पर पहुंचे आक्रोशित गोभक्तों ने विश्व हिन्दू परिषद व बजरंग दल के कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर रात्रि को ओवरब्रिज के पास जाम लगा दिया था। उन्होंने पुलिस पर कार्यवाही न करने का आरोप लगाते हुए प्रदर्शन किया। जाम लगने की सूचना मिलने पर पहुंची जंक्शन पुलिस ने प्रदर्शनकारियों से समझाइश की। एएसपी बनवारी लाल मीणा व सीओ पुष्पेन्द्र सिंह ने मौके पर पहुंचे। प्रदर्शनकारियों ने चार दिन में कार्यवाही न होने पर आंदोलनात्मक कदम उठाने की चेतावनी दी थी।

यह भी पढ़ें:– सनातन धर्म के विरोधियों को सत्ता में आने, रहने का अधिकार नहीं : सांसद दीया कुमारी