NMMS Selection Test 2024 Result Released : नेशनल मीन्स कम-मेरिट स्कॉलरशिप स्कीम चयन परीक्षा 2024 का परिणाम जारी

NMMS Result 2024

NMMS Selection Test 2024 Result Released : जयपुर (सच कहूं न्यूज)। शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने शिक्षा संकुल में नेशनल मीन्स कम-मेरिट स्कॉलरशिप स्कीम चयन परीक्षा 2024 का परिणाम जारी किया। इस परीक्षा में 1 लाख 2 हजार 355 परीक्षार्थियों ने आवेदन किया था,जिनमें से 81 हजार 163 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए। राजस्थान राज्य का कोटा 5471 है जिन्हें मेरिट के आधार पर चयनित किया गया। NMMS Result 2024

इस अवसर पर शिक्षा मंत्री ने 97.2 प्रतिशत अंक प्राप्त कर मेरिट में प्रथम स्थान पर रहे राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, सियोलो की ढाणी, जोधपुर के छात्र भंवरलाल, 91.6 प्रतिशत अंकों के साथ द्वितीय स्थान पर रही राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, सेरूणा, बीकानेर की छात्रा लीला गोदारा एवं 90 प्रतिशत अंकों के साथ तृतीय स्थान पर रहे राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय गुन्दाओ जालौर के छात्र सचिन कुमार को मोबाईल पर बधाई दी। NMMS 2024 Result

इस दौरान एनएमएमएस प्रचार प्रसार हेतु राष्ट्रीय साधन सह मेधावी छात्रवृत्ति योजना के पोस्टर का विमोचन भी किया गया। इस अवसर पर शासन सचिव, स्कूल शिक्षा कृष्ण कुणाल, विशिष्ट शासन सचिव चित्रा गुप्ता निदेशक, माध्यमिक शिक्षा आशीष मोदी, निदेशक प्रारम्भिक शिक्षा सीताराम जाट, कविता पाठक निदेशक, राजस्थान राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद उदयपुर, अतिरिक्त राज्य परियोजना निदेशक पूनम प्रसाद सागर उपस्थित रहे। एनएमएमएस प्रभारी व राज्य नोडल अधिकारी कपिला कंठालिया ने बताया की इस परीक्षा का परिणाम शाला दर्पण पोर्टल पर उपलब्ध रहेगा। चयनित विद्यार्थियों के आवेदन शीघ्र ही जुलाई में नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल पर प्रारंभ हो जाएंगे। NMMS Result 2024

Holiday : पंजाब में इस दिन छुट्टी की घोषणा की गई है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here