नयी दिल्ली। सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी मंगलवार को हरियाणा में 20 हज़ार करोड़ रुपये से ज्यादा लागत की सड़क परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे। मंत्रालय ने एक विज्ञप्ति में कहा कि गडकरी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये इस नए आर्थिक कॉरीडोर के साथ ही पूरी हो चुकी तीन परियोजनाओं का भी उद्घाटन करेंगे। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे। गडकरी इस दौरान छह लेन की 227 किलोमीटर लंबे इस्माइलपुर से नारनौल सहित कई अन्य परियोजना का शिलान्यास करेंगे। केंद्रीय मंत्री हसनगढ़ से झज्जर सहित तीन पुरी हो चुकी परियोजनाओं का भी उद्धघाटन करेंगे।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।