Nita Mukesh Ambani Cultural Centre: दुनिया का प्रमुख सांस्कृतिक केंद्र बना नीता मुकेश अंबानी कल्चरल सेंटर

Nita Mukesh Ambani Cultural Centre
Nita Mukesh Ambani Cultural Centre: दुनिया का प्रमुख सांस्कृतिक केंद्र बना नीता मुकेश अंबानी कल्चरल सेंटर

NMACC: जयपुर (सच कहूं न्यूज)। जापानी मैगजीन मैडम फिगारो ने मुंबई के नीता मुकेश अंबानी कल्चरल सेंटर (NMACC) (Nita Mukesh Ambani Cultural Centre) को दुनिया के बेहतरीन कल्चरल सेंटर्स की लिस्ट में जगह दी है। यह पहला मौका है जब भारत के किसी कल्चरल सेंटर ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी मौजूदगी दर्ज कराई है। देश के सबसे बड़े कला केंद्रों में से एक, इस सेंटर को भारतीय संस्कृति के अनुरूप कमल के आकार में डिजाइन किया गया है। Nita Mukesh Ambani Cultural Centre

एनएमएसीसी मुंबई शहर के बांद्रा कुर्ला में स्थित है। मैगजीन लिखती है कि दुनिया की सर्वश्रेष्ठ कला को भारत में लाने और भारत की सर्वश्रेष्ठ कला को दुनिया में ले जाने के विजन के तहत एनएमएसीसी की स्थापना नीता मुकेश अंबानी द्वारा 2023 में की गई थी। यह कला केंद्र भारत के कला परिदृश्य को बदल रहा है। इस लिस्ट में न्यूयॉर्क का रिचर्ड गिल्डर सेंटर, लॉस एंजेलिस का इंट्यूट डोम, एम्स्टर्डम की डेड एंड गैलरी, हांगकांग का सोथबायस मैसन, बैंकॉक से बैंकॉक आर्ट बिएननेल और बर्लिन से डार्क मैटर भी शामिल हैं। Nita Mukesh Ambani Cultural Centre

Sri Ganganagar: जिला मुख्यालय की अन्नपूर्णा रसोइयों में क्यों मचा हड़कंप?