नीता अंबानी को मैसाचुसेट्स की गवर्नर ने किया सम्मानित

Massachusetts News

Reliance Foundation News: मैसाचुसेट्स (एजेंसी)। रिलायंस फाउंडेशन की फाउंडर चेयरपर्सन नीता अंबानी (Nita Ambani) को अमेरिका के राज्य मैसाचुसेट्स की गवर्नर मौरा हीली ने सम्मानित किया है। नीता अंबानी को दिए प्रशस्ति पत्र में उन्हें एक दूरदर्शी और परोपकारी व्यक्तित्व के रूप में मान्यता दी गई है। बोस्टन में एक विशेष समारोह में नीता अंबानी को यह सम्मान मिला। Massachusetts News

गवर्नर ऑफिस ने कहा है कि यह सम्मान नीता अंबानी के शिक्षा, स्वास्थ्य सेवा, खेल, कला, संस्कृति और महिला सशक्तिकरण के क्षेत्र में किए गए प्रभावी काम और उनके समर्पण भाव का सम्मान है – जिसने भारत और वैश्विक स्तर पर लाखों लोगों के जीवन को प्रभावित किया है।

नीता अंबानी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारतीय कला, परंपरा व संस्कृति के प्रदर्शन का कोई अवसर नहीं गंवाती। बोस्टन में हुए समारोह में भी नीता अंबानी ने भारत की समृद्ध कलात्मक विरासत की प्रतीक और हाथ से बुनी हुई शिकारगाह बनारसी साड़ी पहनी। जटिल बुनाई तकनीक और पारंपरिक कोन्या डिजाइन वाली यह साड़ी, भारतीय शिल्प कौशल की मिसाल है। Massachusetts News

जयपुरिया इंस्टिट्यूट शीर्ष बिजनेस स्कूलों में शामिल

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here