चारों दोषियों पर प्रभारी वार्डन की कड़ी नजर रहती है,फिर भी विनय खुद को चोट पहुंचाने में सफल हो गया (Nirbhaya scandal)
नई दिल्ली (एजेंसी)। निर्भया दुष्कर्म एवं हत्या मामले के चारों दोषियों के फांसी टलने का विकल्प खत्म होने लगा तो अब वे नया हथकंडा अपनाने लगे हैं। दिल्ली के तिहाड़ जेल में बंद चारों दोषियों में एक विनय शर्मा ने जेल की दीवार पर माथा पटककर खुद को घायल कर लिया है। जेल सूत्रों के मुताबिक विनय तिहाड़ जेल के बैरक नंबर तीन में रह रहा है। चारों दोषियों पर प्रभारी वार्डन की कड़ी नजर रहती है, फिर भी विनय खुद को चोट पहुंचाने में सफल हो गया। वार्डन ने विनय को रोकने की कोशिश लेकिन तब तक वह घायल हो चुका था।
- अस्पताल ले जाया गया जहां प्राथमिक चिकित्सा के बाद उसे भेज दिया गया।
- विनय ने जेल के ग्रिल में अपना हाथ फंसाकर फ्रैक्चर करने की भी कोशिश की।
- उसके वकील ए पी सिंह ने कहा कि यह घटना 16 फरवरी को हुई थी ।
- विनय की मां ने उन्हें अगले दिन इसकी जानकारी दी थी।
- सोमवार को विनय ने अपनी मां को पहचानने से भी इनकार कर दिया था।
- वकील ने कहा कि विनय की मानसिक अवस्था ठीक नहीं है।
- नया डेथ वॉरंट जारी होने के बाद से उसकी दिमागी हालत बिगड़ गई है।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।