निपाह का कहर जारी: महिला की मौत, कोझिकोड में स्कूल कॉलेज 12 तक रहेंगे बंद

Nipah, Death, Woman, School

कोझिकोड (एजेंसी): 

केरल के कोझिकोड में शनिवार सुबह 39 वर्षीय एक महिला की मौत हो गई। उसमें निपाह वायरस के लक्षण दिखे थे लेकिन ब्लड सैंपल की रिपोर्ट निगेटिव पाई गई। महिला की मौत के बाद जिले के सभी स्कूल और कॉलेजों को 12 जून तक के लिए बंद कर दिया गया है। संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) द्वारा आयोजित परीक्षाओं को छोड़कर सभी परीक्षाएं भी टाल दी गई हैं। इसके अलावा राज्य लोक सेवा आयोग द्वारा कराए जाने वाले इंटरव्यू को भी स्थगित कर दिया गया है।

यह फैसला राज्य की स्वास्थ्य मंत्री केके शैलजा और अतिरिक्त मुख्य सचिव (स्वास्थ्य) राजीव सदानंदन की अध्यक्षता में हुई बैठक में लिया गया। राज्य में 17 मई को निपाह वायरस की पुष्टि होने के बाद अब तक 16 लोगों की मौत हो चुकी है। शैलजा ने कहा कि एहतियातन उपाय के तहत स्कूलों-कॉलेजों को फिर से खोलने को टाल दिया गया है। निपाह वायरस से उत्पन्न हालात की समीक्षा के लिए तिरुवनंतपुरम में सोमवार को सभी दलों की बैठक होगी।

 

 

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।