भारत को सर्बिया में हुए नेशंस कप में 6 पदक

India won 6 medals in the Nations Cup in Serbia - Sach Kahoon

रूस की लुलिया चुमगालाकोवा के हाथों 1-4 से मुकाबला गंवा बेठी

नई दिल्ली (सच कहूँ न्यूज)। Aaj Ka Taja Khel Samachar: भारतीय मुक्केबाज मोनिका (48 किग्रा), रितु ग्रेवाल (51 किग्रा) एम मीना कुमारी (54 किग्रा) और भाग्यबती (75 किग्रा) ने सर्बिया में हुए नौवें नेशंस कप चैंपियनशिप में चार रजत और दो कांस्य सहित देश के लिए कुल छह पदक हासिल किए हैं। 48 किग्रा के लाइट फ्लाएवेट वर्ग में मोनिका ने बढ़िया शुरूआत की और 1-0 की बढ़त ली, लेकिन फिर वह रूस की लुलिया चुमगालाकोवा के हाथों 1-4 से मुकाबला गंवा बेठी। इंडिया ओपन की स्वर्ण पदक विजेता भाग्यबती कचारी को भी अपने 75 किग्रा भार वर्ग के फाइनल में मोरक्को की खिलाड़ी से विभाजित फैसले में हार का सामना करना पड़ गया और रजत से संतोष करना पड़ा।

60 किग्रा वर्ग में पवित्रा को इटली की रेबेका निकोली ने विभाजित फैसले में हराया

अन्य भारतीय मुक्केबाजों में कोलोग्ने विश्वकप पदक विजेता मीना और रितु को भी इटली और चीन की अपनी विपक्षियों से स्वर्ण पदक मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा। इससे पहले 60 किग्रा वर्ग में पवित्रा को इटली की रेबेका निकोली ने विभाजित फैसले में हराया जबकि 64 किग्रा वर्ग में बासुमत्री पाविलो को क्रोएशिया की सारा कोस से हारकर कांस्य पदक से संतोष करना पड़ा।

 

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।