मेक्सिको में इस वर्ष नौवें पत्रकार की हत्या

Panipat News
JJP leader Shot Dead: हरियाणा के पानीपत से आ रही ब्रेकिंग न्यूज़! इस जेजेपी नेता को गोली मार उतरा मौत के घाट

मेक्सिको सिटी। मेक्सिको के न्यूज पोर्टल फ्यूएंट्स फिदेडिग्नास के संस्थापक लुइस एनरिक रमीरेज का शव पश्चिमी राज्य सिनालोआ के कुलियाकन शहर के बाहरी इलाके में संदिग्ध स्थिति में पाया गया है। राज्य की अटॉर्नी जनरल सारा क्विनोनेज ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। उन्होंने ट्विटर पर कहा, “दुर्भाग्य से, यह पुष्टि हुई है कि एल रांचिटो राजमार्ग पर एक गंदगी वाली सड़क पर मिला शव पत्रकार लुइस एनरिक रमीरेज रामोस का है। हम उनके परिवार के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करते हैं और मामले की जांच करने का संकल्प लेते हैं।” रमीरेज 2022 में मेक्सिको में मारे गए नौवें पत्रकार हैं।

अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के खिलाफ अपराध के लिए मेक्सिको के विशेष अभियोजक कार्यालय ने पिछले पांच वर्ष में मीडिया अपराधों के 1140 से अधिक मामले खोले हैं, जिनमें से केवल 10 मामलों में ही दोषियों को सजा मिल सकी है। दण्ड से मुक्ति की दर 99 प्रतिशत से अधिक है। मानवाधिकार संगठन आर्टिकुलो 19 के अनुसार, 2021 में मेक्सिको में सात पत्रकार मारे गये, जो दुनिया में सबसे अधिक है। देश में पिछले तीन वर्ष में लगभग 33 पत्रकार मारे गये हैं।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।