बेंच की पााइप में छिपा बैठा था सांप, छात्र की उंगली पर डंसा
कैथल (सच कहूं/कुलदीप नैन)। Snake Bites: गांव चंदाना के गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल में 9वीं कक्षा में पढ़ने वाले 14 वर्षीय रोहित को कक्षा में पढ़ते वक्त सांप ने काट लिया। सांप के काटने से रोहित की इलाज के दौरान मौत हो गई। सांप बेंच की पाइप में छिपा हुआ था जिसे बाद में स्कूल प्रशासन ने ढूंढ़कर मार दिया। घटना सुबह साढ़े 11 बजे की बताई जा रही है। वहीं कुछ ग्रामीणों ने स्कूल में सफाई व्यवस्था पर भी सवाल उठाए। Snake Bites
मामले की जानकारी देते हुए स्कूल प्रिंसीपल महेश ने बताया कि सुबह तीन क्लास लग चुकी थी, जब क्लास के कुछ बच्चे रोहित को उसके पास लेकर आए। रोहित ने बताया कि वह पैन उठा रहा था तो बेंच में कहीं उंगली फंस गई होगी। जिसके कारण अब परेशानी हो रही है। रोहित के दाहिने हाथ की उंगलियों के बीच कुछ काटने के कारण खून आया हुआ था। बच्चे की आवाज भी कुछ कुछ दब रही थी। किसी ने अंदेशा लगाया कि बच्चे को कोई सांप न काट गया हो। प्रिंसीपल ने बताया कि तुरंत आनन फानन में स्कूल के दो अध्यापकों को उसने अस्पताल ले जाने के लिए बोला। परिजनो को सूचना दी गई तो पता चला बच्चे की माता खेत गई है जहां से उन्हें लेकर वे भी अस्पताल पहुंचे। अस्पताल में इलाज के दौरान रोहित की मौत हो गई। Snake Bites
अस्पताल में डॉक्टर ललित ने बताया कि बच्चे को सांप ने काटा हुआ था, जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई। बच्चे को जब लाया गया तो नाजुक स्थिति थी, इसलिए रिकवर नहीं कर पाए। हालांकि सभी प्रकार के ट्रिटमेंट शुरू कर दिए गए थे, परंतु बच्चा रिकवर ना कर पाने के कारण नहीं बच पाया।
जैसे ही घटना घटी तो मैं स्वयं बच्चे के परिजनों को लेने के लिए उनके खेत में पहुंचा। क्लास रूम में चैक करवाया गया तो बेंच के पाइप में सांप छिपा हुआ मिला, जिसे निकाल कर मार दिया गया है। डॉक्टरों द्वारा बच्चे का इलाज शुरू किया जा चुका था, लेकिन वह दुर्भाग्यपूर्ण रहा कि रोहित को बचाया नहीं जा सका।
-महेश, स्कूल प्रिंसिपल
ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार रोहित के पिता नरेश हरियाणा कौशल निगम के तहत आईटीआई के सफाई कर्मचारी लगे हुए है। नरेश की 4 लड़कियां और 2 लड़के है। रोहित का जन्म भी 4 बहनों के बाद हुआ था। रोहित का एक छोटा भाई भी है। रोहित को जिस सांप ने काटा वो काले रंग का और 3 फूट लंबा बताया गया। Snake Bites
यह भी पढ़ें:– प्रोपर्टी डीलर से स्कूटी व मोबाइल लूटने के मामले में मुक़दमा दर्ज