सम्पूर्ण समाधान दिवस में आईं 95 शिकायते, 9 का हुआ निस्तारण
- एसएसपी, एसडीएम समेत जिलास्तरीय अधिकारीगण रहे मौजूद | Firozabad News
फिरोजाबाद (सच कहूँ न्यूज़)। Firozabad News: जिलाधिकारी रमेश रंजन ने फीरोजाबाद सदर तहसील में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सौरभ दीक्षित के साथ जनसुनवाई करते हुए कहा कि गंभीर प्रकरणों वाले मामलों का निस्तारण विभागीय अधिकारी उसी दिन त्वरित गति से निस्तारित करें। साथ ही उन्होंने कहा कि जहां राजस्व विकास एवं पुलिस विभाग से जुड़े हुए मामले हो वहां इन विभागों में जुड़े सभी अधिकारी संयुक्त रूप से आपसी समन्वय रखते हुए मामलों का निस्तारण कराए। सम्पूर्ण समाधान दिवस में 95 शिकायतें प्राप्त हुई जिसमें जिलाधिकारी ने मौके पर ही 9 शिकायतों का निस्तारण कराया और बाकी बची शिकायतों को संबंधित अधिकारियों को एक सप्ताह में पूरी गुणवत्ता के साथ निस्तारण कराने के निर्देश दिए। Firozabad News
जिलाधिकारी ने सभी सम्बन्धित जिला स्तरीय अधिकारियोें को निर्देश दिए कि किसी भी आवेदक को दोबारा एक ही प्रकरण के लिए न आना पडे। उन्होने स्पष्ट रूप से कहा है कि इसका कडाई से पालन सभी अधिकारी करें ओर उन्होने कहा कि शिकायतकर्ता को गंभीरतापूर्वक सुनें। शिकायतकर्ता विजेंद्र पाल सिंह बघेल पूर्व प्रधान निवासी डबरई दौकेली ने ग्राम सभा दोकेली डबरई में ग्राम सभा की लाखो रुपए कीमत की भूमि पर असामाजिक तत्व एवं दबंगों द्वारा किए जा रहे अवैध कब्जे को हटवाकर हटबंदी कराए जाने के लिए कहा। सम्पूर्ण समाधान दिवस के दौरान उप जिलाधिकारी सदर कृतिराज, एसडीएम अब्बास हसन नकवी, पुलिस क्षेत्राधिकारी सहित सभी जिलास्तरीय अधिकारी आदि उपस्थित रहे।
यह भी पढ़ें:– भाजपा महिला मोर्चा की जिला महामंत्री ने उठाई जनसमस्याएं