Fraud: फ्लैट देने का झांसा देकर रिटायर्ड एसई को लगाया 19 लाख का चूना

Sirsa News
Sirsa News: उपचार के नाम पर अस्पताल का कर्मचारी बताकर 5 लाख की ठगी, केस दर्ज

जींद (सच कहूँ न्यूज)। Fraud: सोसायटी फ्लैट का झांसा देकर रिटायर्ड अधीक्षक अभियंता के 19 लाख रुपये हडपने का मामला सामने आया है। शुक्रवार को सदर थाना पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर एक व्यक्ति को नामजद कर फर्म तथा उसमें शामिल लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी, फजीवाड़े का सहारा लेने समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। गांव गुलकनी निवासी सज्जन सिंह ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह जनस्वास्थ्य विभाग में अधीक्षक अभियंता के पद से सेवानिवृत है। Jind News

वह वर्ष 2013 में भिवानी में कार्यकारी अभियंता के पद पर कार्यरत था। उसके पास जानकार रोहतक निवासी ललित सिंगला को बेटा अभिमन्यु उसके पास गांव गुलकनी आया। उसने बताया कि फ्लैट बनाने के निए मां गायत्री एन्क्लेव सोसायटी का गठन किया है। जिसके दस्तावेज दिखाते हुए बताया कि सोसायटी में पार्किंग समेत सभी प्रकार की सुविधा होगी। उसने पावर हाउस दिल्ली रोड के निकट जगह ली है। उसकी बातों में आकर उसने दस लाख रुपये सत्यम आर्गेनिक फार्मिंग प्राइवेट मॉडल टाउन के खाते में जमा करा दिए। साइट पर काम न शुरू होने पर उसने फोन कर पूछा तो वह तसल्ली देता रहा। जिसके बाद उसने साढ़े सात लाख रुपये और जमा कर दिए। Jind News

जिसके बाद उसने डेढ़ लाख रुपये और अभिमन्यु को नकद दिए। बावजूद इसके साइट पर कोई काम नही हुआ। जब उससे पूछा गया तो बताया कि किसानों का आपस में विवाद हो गया है। जिसके चलते सीएलयू लेने में दिक्कत आ रही है। जिसके बाद वह ललित सिंगला से भी मिला लेकिन कोई संतोषजनक जवाब नही दिया। आरोपितों ने उसे बुरा अंजाम भुगतने की धमकी दी। जब उसने मौके पर जाकर जांच की तो पता चला कि सोसायटी की कोई जमीन यहां पर नही है। सदर थाना पुलिस ने सज्जन सिंह की शिकायत पर आरोपी अभिमन्यु सिंगला, मैसर्ज अभिमन्यु रिसल हाइट प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक, सत्यम आर्गेनिक फार्मिंग प्राईवेट लिमिटेड के निदेशक व अन्य सहयोगियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। Jind News

यह भी पढ़ें:– Haryana Board Exam: हरियाणा बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षा तिथि जारी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here