गाड़ी चालक को मारपीट कर गाड़ी भी लूटी, पुलिस कर रही मामले की जांच
अबोहर (सच कहूँ/सुधीर अरोड़ा)। श्रीगंगानगर के भांभू कॉलोनी में स्थित बने नई दिशा नशा मुक्ति केंद्र (Nasha Mukti Kendra) में इलाज करवा रहे 9 युवक जबरन केन्द्र का गेट तोड़कर भाग निकले और अपने-अपने घरों में पहुंच गए। वहीं इन युवकों ने श्रीगंगानगर में एक गाड़ी के चालक को मारपीट कर गाड़ी लूट ली। जिसे पुलिस ने अबोहर से बरामद कर लिया है। Abohar News
जानकारी के अनुसार नशा मुक्ति केंद्र संचालक अमित वर्मा ने बताया कि पिछले दो माह से उनके केन्द्र में 9 युवक अलग-अलग समय में इलाज करवाने आए थे जिनमें 4 अबोहर के, 3 फाजिल्का और 2 श्रीगंगानगर के थे। लेकिन रात्रि को स्टाफ की कमी के चलते इन्होंने अकेले होने का फायदा उठाते हुए मुझसे मारपीट की और गेट तोड़कर वहां से भाग गए। घटना के बाद उसने इसकी सूचना श्रीगंगानगर पुलिस को दी। अमित वर्मा ने बताया कि वहां से भागे युवकों के परिजनों ने उन्हें बताया है कि उनके पारिवारिक सदस्य उनके पास पहुंच चुके हैं। Abohar News
वहीं इस बारे में कोतवाली थाना एसएचओ दविंदर ने बताया कि नशा मुक्ति केन्द्र के संचालक ने उन्हें शिकायत दर्ज करवाई है। वहीं केन्द्र से भागे युवकों ने एक क्रूजर गाड़ी के चालक को भी पीटकर उनकी गाड़ी लूटी है और यह गाड़ी उन्हें आज अबोहर से बरामद हो गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। Abohar News
यह भी पढ़ें:– पंजाब के सरकारी अस्पतालों में होगी 550 नये डॉक्टरों की तैनाती