अलवर। राजस्थान के अलवर में Coronavirus के इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती नौ वर्षीय बालक एवं एक युवती के स्वस्थ होने के बाद आज उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। कोविड -19 डेडिकेटेड हॉस्पिटल एमसीएच विंग में सघन उपचार से स्वस्थ होने के बाद मंगलवार सुबह नौ वर्षीय रिद्म और मुस्कान (22) को छुट्टी दे दी गई। बालक अलवर के मोहल्ला भैरू का चबूतरा का रहने वाला है। जहां अब तक कर्फ्यू लगा हुआ है। यह बालक गत दिनों अपनी मां के साथ आगरा से एक टैक्सी में सवार होकर अलवर आया था और Coronavirus से संक्रमित हो गया था। कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद गत 21 मई को उसे अस्पताल में दाखिल कराया गया था।
23 मई को लिए गए सैंपल जांच की रिपोर्ट कल शाम नेगेटिव आ थी और पूरी तरह स्वस्थ हुए इस बालक को अस्पताल प्रशासन ने मंगलवार सुबह छुट्टी दे दी है। स्वस्थ होकर अस्पताल से लौटे बालक को देखकर मोहल्ले वासियों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा कि अब उन्हें शीघ्र कर्फ्यू से मुक्ति मिल जाएगी। अस्पताल से डिस्चार्ज करते समय चिकित्सकों एवं मेडिकल स्टाफ ने बालक को माला पहनाकर एवं पुष्प वर्षा कर उसके सदा स्वस्थ रहने की कामना व्यक्त की। मुस्कान सोहना तावडू की रहने वाली है। वह गत 18 मई को अलवर के कोविड-19 डेडिकेटेड हॉस्पिटल के एमसीएच वार्ड में भर्ती हुई थी। उसकी 23 मई को लिए गए सैंपल की जांच रिपोर्ट कल नेगेटिव आने के बाद उसे अस्पताल प्रशासन ने छुट्टी दे दी।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।