पटियाला के 9 अध्यापकोंं को स्टेट अवार्ड हासिल होना जिले की बड़ी उपलब्धि: डीसी

Patiala News
Patiala News: पटियाला के 9 अध्यापकोंं को स्टेट अवार्ड हासिल होना जिले की बड़ी उपलब्धि: डीसी

डीसी ने स्टेट अवार्डी अध्यापकों से की मुलाकात, दी शाबाशी | Patiala News

पटियाला (सच कहूँ/खुशवीर सिंह तूर)। Patiala News: पंजाब सरकार द्वारा अध्यापक दिवस मौके राज्य के अध्यापकों को स्टेट अवार्ड प्रदान किए गए, इनमें 9 अध्यापक पटियाला से संबंधित होना जिले की बड़ी उपलब्धि है। उपरोक्त शब्द डिप्टी कमिशनर शौकत अहमद परे ने सोमवार को इन अध्यापकों से मुलाकात करते समय कहे। डीसी ने इन सभी अध्यापकों को शाबाशी देते निमंत्रण दिया कि सरकारी स्कूलों प्रति लोगों का विश्वास बनाए रखने में अध्यापकों की अहम जिम्मेवारी होती है और उनको उम्मीद है कि पटियाला के समूह अध्यापक इसको बाखूबी निभा रहे हैं। Patiala News

उन्होंने कहा कि इसका सबूत जिले के 9 अध्यापकों को राज्य स्तरीय पुरुस्कार से सीएम द्वारा सम्मानित करना है। उन्होंने कहा कि जिस तरह बेहतर शिक्षा पंजाब सरकार की प्रारंभिक प्राथमिकता है, उसके मद्देनजर स्टेट अवार्डी अध्यापक अपने स्कूलों में शिक्षा के लिए और बेहतर बुनियादी ढांचा प्रदान करने के लिए तजवीज बनाना, जिसके लिए जरूरी फंड तुरंत प्रदान किए जाएंगे। उन्होंने सभी स्कूलों को ग्रीन स्कूल बनाने पर भी जोर दिया। स्टेट अवार्डी अध्यापकोंं में भगवानपुर जट्टां स्कूल के प्रिंसीपल मनोहर लाल, भादसों-2 ब्लॉक प्राईमरी शिक्षा अधिकारी जगजीत सिंह, फतेहगढ़

छन्ना स्कूल के अंग्रेजी लैक्चरार कोमलप्रीत कौर, थूही स्कूल के हैडमिस्ट्रैस परमजीत कौर, सिविल लाईन स्कूल के सार्इंस अध्यापिका गगनदीप कौर, मॉडल टाऊन सैंटर हैड टीचर जसप्रीत कौर, लौट सकूल के आईटी सहायक टीचर नरेन्द्र सिंह, अलीपुर अराईयां स्कूल के ईटीटी अध्यापिका अनीता और उलाना स्कूल के पीटीआई अध्यापक जसविन्द्र सिंह को डिप्टी कमिशनर ने विशेष तौर पर मुबारकबाद दी। इस मौके अतिरिक्त डिप्टी कमिशनर (ग्रामीण विकास) डॉ. हरजिन्दर सिंह बेदी, जिला शिक्षा अधिकारी (स.स) संजीव शर्मा व जिला शिक्षा अधिकारी शालू महरा, डिप्टी डीईओ डॉ. रविन्द्रपाल सिंह व मनविन्दर कौर भुल्लर भी मौजूद थे। Patiala News

यह भी पढ़ें:– मारपीट का वांछित आरोपी दबोचा, जेल रवाना

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here