श्री राम इंटर कॉलेज बडौत ने बोर्ड परीक्षाओं में रचा इतिहास
- जनपद की टॉप टेन मेरिट में श्री राम इंटर कॉलेज के 9 छात्र शामिल
बड़ौत । (सच कहूँ न्यूज) मंगलवार को यूपी बोर्ड का हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा का परिणाम आते ही छात्रों के चेहरों पर खुशी छलक उठी। (Baraut News) जिसमे इंटरमीडिएट परीक्षा में बडौत के श्रीराम इंटर कॉलेज के छात्र अर्जुन चौधरी पुत्र संजीव कुमार निवासी लुहारी ने 96.2% अंक प्राप्त कर प्रदेश में सातवां स्थान प्राप्त कर फिर से इतिहास रच दिया है। इसके साथ ही जनपद में टॉप टेन सूची में विद्यालय के 9 छात्रों ने अपना कब्जा जमा कर विद्यालय और पूरे क्षेत्र के नाम रोशन कर दिया।
यह भी पढ़ें:– फाईनेंसरों से तंग आकर युवक ने की खुदकुशी
विद्यालय के इंटर के छात्र उमंग वशिष्ट ने 94.40 अंक प्राप्त कर जनपद में प्रथम स्थान प्रथम स्थान प्राप्त किया ।इसके साथ ही दिव्यांशी ने 92% अंक प्राप्त कर छटा स्थान, अनु राठी ने 91.2% अंक प्राप्त कर आठवां स्थान निशांत तोमर ने 90.8% अंक प्राप्त कर नौवां स्थान प्राप्त किया। हाई स्कूल में जिया कटारिया ने 93.83% प्रतिशत अंक प्राप्त कर तीसरा स्थान, कपिल शर्मा ने 93.17% अंक प्राप्त कर सातवां स्थान, शिवम ने 93.17% अंक प्राप्त कर सातवां स्थान तथा वर्षा ने 92.83% अंक प्राप्त कर नौवां स्थान प्राप्त किया।
छात्रों की उपलब्धि से विद्यालय में खुशी का माहौल व्याप्त हो गया। (Baraut News) शिक्षको ने सभी टॉपर छात्रों को मिठाई खिलाकर उन्हें बधाई दी।विद्यालय के डायरेक्टर उपेंद्र तोमर ने बताया कि विद्यालय 2019 से लगातार प्रदेश और जिलास्तर पर टॉपर छात्र देता आ रहा है। बच्चो के माता पिता ने भी शिक्षकों का आभार जताते हुए शिक्षा व्यवस्था पर भरोसा जताया।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।