नौ प्रचार रिक्शा रवाना, पल्स पोलियो मुहिम के लिए करेंगे जागरूक

अबोहर (सच कहूँ न्यूज)। स्वास्थ्य विभाग की ओर से 27 फरवरी से लेकर एक मार्च तक राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान शुरू किया जा रहा है। इसके प्रति लोगों को जागरूक करने के मकसद से स्वास्थ्य विभाग की ओर से नौ प्रचार रिक्शा को नोडल अफसर व बाल रोग विशेषज्ञ डा. साहब राम ने रवाना किया। शनिवार को अस्पताल से जागरूकता रैली निकाली जाएगी।

डा. साहब राम ने बताया कि यह रिक्शे शहर के सभी 50 वार्डों में जाकर मुनादी करते हुए लोगों को अपने बच्चों को पोलियोरोधी बूंदें पिलाने की अपील करेंगे। उन्होंने कहा कि शहरवासी तीन दिन के इस अभियान में स्वास्थ्य विभाग का सहयोग करें।

इस मौके पर मौजूद पीपी यूनिट इंचार्ज लक्ष्मी रानी ने बताया कि 27, 28 फरवरी और एक मार्च को यह अभियान चलाया जाएगा, जिसमें 27 फरवरी को बूथ बनाकर पांच वर्ष तक के बच्चो को पोलियो रोधी दवा पिलाई जाएगी, जबकि 28 फरवरी व एक मार्च को डोर टू डोर अभियान चलाया जाएगा।

उन्होंने बताया कि इस बार शहर के 25632 घरों के 23, 886 बच्चों को दवा पिलाने का लक्ष्य रखा गया है इसके लिए 14 सुपरवाइजर तथा 290 कर्मचारियों की 71 टीमें गठित की गई है, जो इस अभियान को सफल बनाने में जुटेंगी। इस मौके पर डा. स्मृद्धि, डा. शतावरी, चीफ फार्मासिस्ट संदीप वाटस और प्रवीण ग्रोवर, नरैणाराम, चंद्रभान, दिनेश रानी, नितिन ठठई तथा सरदार पटेल कालेज के छात्र मौजूद थे।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।