हादसे में 31 लोग हुए घायल
उदयपुर । गुजरात से हरिद्वार जा रहे दर्शनार्थियों से भरी बस शनिवार को एक हादसे में पलट गयी । एक्सीडेंट में 9 लोगों की मौत हुई। 31 जख्मी हैं, जिन्हें उदयपुर के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। चार की हालत नाजुक बनी हुई है। सामने से आते मोटर साइकिल सवार को बचाने के चक्कर में बस चालक ने तेजी से बस को एक तरफ घुमाया इस दौरान बस अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे के बाद अहमदाबाद-उदयपुर हाईवे पर कई किलोमीटर तक जाम लग गया।
बस सड़क से दूर पड़ी थी और उसका ऊपरी हिस्सा भी अलग हो गया। एक्सीडेंट के बाद वहां चीख-पुकार मच गई। आसपास मौजूद लोग मदद के लिए आगे आए और पुलिस को घटना की सूचना दी गई। हादसे की सूचना मिलने पर गोवर्धन विलास पुलिस भी मौके पर पहुंची। जानकारी के मुताबिक मरने वालों में 6 महिलाएं 3 पुरुष शामिल हैं। इसके साथ ही करीब 2 दर्जन से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं। इनमें बुजुर्गों की संख्या भी काफी है। कुछ लोग बस में फंसे थे, जिन्हें लोगों ने कड़ी मशक्कत के बाद बस के कांच तोड़कर निकाला।
- हादसे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राज्य की सीएम वसुंधरा राजे सिंधिया ने दुख व्यक्त किया है।
- सीएम ने पीड़ितों को हर मुमकिन मदद का भरोसा दिया है और घायलों के जल्द ठीक होने की कामना की है।
Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।