लखनऊ (एजेंसी)। उत्तर प्रदेश सरकार ने भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के नौ अधिकारियों का तबादला कर दिया है। आधिकारिक सूत्रों ने वीरवार को बताया कि अलीगढ़ में पुलिस अधीक्षक, अपर पुलिस अधीक्षक अपराध राजेश कुमार श्रीवास्तव को 41वीं वाहिनी पीएसी में सेनानायक के पद पर गाजियाबाद भेजा गया है। वहीं पुलिस अधीक्षक, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण जौनपुर का तबादला 30वीं वाहिनी पीएसी गोंडा में सेनानायक के तौर पर किया गया है। पुलिस अधीक्षक, स्टाफ आफीसर एडीजी जोन लखनऊ शशिकांत को पुलिस अधीक्षक लोक शिकायत मुख्यालय पुलिस महानिदेशक लखनऊ बनाया गया है जबकि गोरखपुर में पुलिस अधीक्षक, अपर पुलिस अधीक्षक यातायात राम सेवक गौतम का ट्रांसफर पुलिस उपायुक्त के पद पर वाराणसी कमिश्नरेट किया गया है।
प्रयागराज में पुलिस अधीक्षक, अपर पुलिस अधीक्षक क्षेत्रीय अभिसूचना अजीत कुमार सिन्हा अब कानपुर आउटर के पुलिस अधीक्षक होंगे। वहीं पुलिस अधीक्षक, अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी बाराबंकी अवधेश सिंह का तबादला पुलिस अधीक्षक रेलवे गोरखपुर के पद पर किया गया है। पुलिस अधीक्षक, अपर पुलिस अधीक्षक नगर आजमगढ़ पंकज कुमार पांडेय को पुलिस मुख्यालय लखनऊ में पुलिस अधीक्षक बनाया गया है जबकि पुलिस अधीक्षक, अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी प्रतापगढ़ डॉ. श्रीप्रकाश द्विवेदी को यूपी पावर कारपोरेशन लखनऊ का पुलिस अधीक्षक नियुक्त किया गया है। कानपुर आउटर के पुलिस अधीक्षक अष्टभुजा प्रसाद सिंह अब पुलिस महानिदेशक मुख्यालय लखनऊ में पुलिस अधीक्षक की भूमिका में होंगे। सूत्रों ने बताया कि सरकार ने इसके अलावा 29 पीपीएस अधिकारियों का भी ट्रांसफर किया है।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।