Haryana Crime: 900 लोगो ने लगा रखे थे निवेश कंपनी में करीब 100 करोड़, संचालक फरार

Kaithal News
Kaithal News: 900 लोगो ने लगा रखे थे निवेश कंपनी में करीब 100 करोड़, संचालक फरार

किसी ने जमीन बेचकर तो किसी ने रिटायरमेंट की राशि की थी निवेश

  • कंपनी ने 25 महीनों में 100 प्रतिशत रिटर्न देने का किया था दावा | Kaithal News

कैथल (सच कहूं न्यूज)। बीटफैक्सो नाम की एक कंपनी द्वारा करीब 900 लोगो से रिटर्न के नाम पर धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। निवेश की गई राशि को 25 महीने में दोगुना करके देने का लालच दिया गया था। निवेश की गई राशि करीब 100 करोड़ की बताई गई है। कंपनी के दोनों मुख्य संचालक जसवंती गांव के बताए जा रहे है। शनिवार को कंपनी में रुपए लगा कर ठगी का शिकार हुए निवेशक जसवंती गांव पहुंचे। लेकिन घोटाले के मुख्य आरोपी गुरबाज और सोनू यहां नहीं मिले। दोनों के विदेश भागने की बात कही जा रही है। Kaithal News

जानकारी के अनुसार, तीन साल पहले जसवंती गांव के गुरबाज और सोनू ने बिट फिक्स कंपनी स्थापित की थी। पिहोवा और कुरुक्षेत्र में इसके ऑफिस खोले गए थे। कंपनी द्वारा दावा किया गया कि 25 महीनों में 100 प्रतिशत अधिक का रिटर्न मिलेगा। कंपनी ने शुरू में कुछ लोगों को निवेश पर लाभ देकर उनके जरिए प्रचार करवाया। इससे पुलिसकर्मियों, डॉक्टरों, बिजनेसमैन और ग्रामीणों सहित कई लोगों ने अपनी मेहनत की कमाई इसमें लगा दी। किसी ने रिटायरमेंट का पैसा लगाया, तो किसी ने अपनी जमीन बेचकर निवेश कर दिया। लेकिन जैसे ही कंपनी को बड़ी रकम मिल गई, इसके मालिक फरार हो गए और कार्यालय बंद कर दिए गए। अब लोगों का कहना है कि उनकी जिंदगी की पूरी कमाई चली गई है और अब वे आर्थिक संकट में हैं। आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर उनका पैसा वापस दिलाया जाए।

हालांकि, सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची सदर थाना पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को यह कहकर हटा दिया कि धरना देने के लिए प्रशासन की अनुमति जरूरी है। सब-इंस्पेक्टर रमेश चंद्र ने बताया कि यह पैसों के लेन-देन से जुड़ा मामला है और निवेशकों को कानून का पालन करना होगा। Kaithal News

यह भी पढ़ें:– चाचा ने डेढ़ साल के बच्चे का अपहरण कर नहर में फेंका, गिरफ्तार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here